Team India new jersey launched for World Cup 2023

Team India new Jersey launched for World Cup 2023: भारत में होने जा रहे ICC वनडे विश्व कप 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां जोरों पर हैं। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। टीम इंडिया के आधिकारिक किट स्पॉन्सर एडिडास ने वीडियो शेयर कर भारतीय टीम की नई जर्सी लॉन्च की है। इसमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, उपकप्तान हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और कई अन्य खिलाड़ी नजर आए। भारतीय टीम की इस नई जर्सी बहुत खास है। हालाँकि आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया की जर्सी 20 सितंबर को रात 8 बजे तक लॉन्च होगी।

एडिडास ने अपने ऑफिशियल सोशल अकाउंट से टीम इंडिया की जर्सी लॉन्च किया है। एडिडास ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारत के प्रसिद्ध सिंगर और रैपर रफ्तार ने ‘3 का ड्रीम’ गाना गाया है। इस गाने पर ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ी नई जर्सी में नजर आ रहे हैं।

एडिडास ने टीम इंडिया के लिए जो जर्सी बनाई है वह बहुत आकर्षक है। भारतीय टीम के वर्तमान जर्सी से इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। नई जर्सी में कंधे की तीन सफेद धारियों के स्थान पर कंपनी ने भारतीय झंडे के तीन रंगो (केसरिया, सफेद और हरा) को रखा है। वहीं जर्सी के छाती के बाईं ओर बीसीसीआई का लोगो और उसके साथ दो सितारे हैं। यह दो सितारे भारतीय टीम की दो वनडे विश्व कप 1983 और 2011 की जीत को दर्शाते हैं। वैसे तो इस वीडियो में खिलाड़ियों के सीने पर स्पॉन्सर ड्रीम 11 लिखा हुआ है लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के सीने पर इंडिया लिखा होगा।

भारत में विश्व कप-2023 का आयोजन 5 अक्तूबर से होना है। जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्तूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्तूबर को अहमदाबाद में खेलेगी। विश्व कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।