विश्व हिन्दी रचनाकार मंच पंजीकृत न्यास ने राजकीय इन्टर कालेज सुमाडी विकास खंड खिर्सू में कार्यरत हिन्दी अध्यापक अखिलेश चन्द्र चमोला को विश्व हिन्दी रचनाकार मंच के संयोजक मण्डल का सदस्य मनोनीत किया है।
विदित हो विश्व हिन्दी रचनाकार मंच ऐसा मंच है जो कि विश्व स्तर पर हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए संकल्प बद्ध होकर कार्य करता है।इस मंच का उद्देश्य बेहतर साहित्य सृजन करने वालों प्रोत्साहित करते हुए मंच देकर उन्हें निशुल्क सम्मानित करना है। राघवेंद्र ठाकुर इस संस्था के संस्थापक और अध्यक्ष के रूप में दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं।
इस तरह के प्रतिष्ठित मंच से संयोजक मण्डल में शामिल होना बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि को दर्शाता है। इस खबर से साहित्य प्रेमियों व समाज सेवियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। सबका मानना है कि शिक्षक चमोला के चयन से हिन्दी साहित्य के प्रचार प्रसार को बल मिलेगा। इस उपलब्धि पर शिक्षक चमोला से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि हिन्दी अध्यापक होने के नाते हिन्दी रचनाकार मंच की जिम्मेदारी मिलना मेरे लिए गौरव का विषय है।मै अपने दायित्व का निर्वहन समुचित रुप से करुंगा।