निरन्तर भावी पीढ़ी को नशे से मुक्त कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले, राजकीय इन्टर कॉलेज सुमाडी में हिन्दी अध्यापक के पद पर कार्यरत अखिलेश चन्द्र चमोला को गुगनराम ऐजुकेशन सोशल बेलफेयर पंजीकृत राष्टीय संस्था द्वारा स्वतन्त्रा दिवस के अवसर पर ऑनलाइन कार्यक्रम में राष्ट्र पुत्र सम्मान-2023 की सम्मानोपाधि से सम्मानित किया।

संस्था के आयोजको ने चमोला को इस विशिष्ट उपाधि से अंलकृत करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड से अखिलेश चन्द्र चमोला द्वारा आयोजित कार्यक्रम अपने आप में सराहनीय हैं। नशा उन्मूलन, ग्रामीण आन्चलिक में अध्ययनरत छात्रों को प्रोत्साहित करना, भावी पीढ़ी में भारतीय संस्कृति के बीज रोपित करने के लिए प्रेरणा दायिनी साहित्य का सृजन करना, निर्धन छात्रों को गोद लेना ये अतुलनीय कार्यक्रम हैं।

हमारी संस्था इस तरह के प्रबुद्ध ब्यक्तियों की खोज करके उन्हें भव्य आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित करते हैं। जिससे अन्य लोगों को भी इस तरह के कार्यों को करने की प्रेरणा मिल सके। अखिलेश चन्द्र चमोला जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम कौशलपुर के निवासी हैं। वे 100 से भी अधिक राष्ट्रीय सम्मानोपाधियों से सम्मानित हो चुके हैं।