gic-dhaddi-annual-day

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज  धद्दी घण्डियाल, बडियारगढ़ (टिहरी गढ़वाल) का  वार्षिकोत्सव सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य विद्यालय की छात्र-छात्राओं की वर्षभर की सम्पूर्ण एंव अलग-अलग गतिविधियों में प्रतिभाग के आधार पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करना था।   इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय पीटीए अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी व विशिष्ट अतिथि एसएमसी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मेवाड़, मालगड्डी ग्रामसभा के प्रधान सतीश सेमवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्या बडियार श्रीमती देवेश्वरी बिष्ट आदि जन प्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति के साथ क्षेत्र की जनता उपस्थित रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य एमपी डिमरी ने स्वागत भाषण दिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं विद्यालय  की छात्राओं द्वारा गढ़वाली सरस्वती वंदना से किया गया। तत्पश्चात कु. मोहिनी, कु. निकिता भारद्वाज, कु. अर्चना, कु. अंजली बिष्ट के द्वारा शिक्षक संदीप रावत के निर्देशन में मांगल गीत “जौ जस देणा” प्रस्तुत किया गया।  मंच संचालक शिक्षक राकेश चन्द्र बहुगुणा द्वारा गणेश वन्दना प्रस्तुत की गई।  इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी अंजली बिष्ट को विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी सत्र 2019-20 (स्टूडेंट ऑफ द ईयर) का पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीँ हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा (2019) ने सर्वोच्च अंक लाने वाली छात्रा कुमारी काजल तथा सर्वोत्तम गणवेष के लिए कु. रजनी को भी सम्मानित किया गया। शिक्षणेत्तर गतिविधियों व पठन-पाठन हेतु कु. निधि, सामुदायिक सहयोग हेतु नीरज, राहुल भण्डारी आदि के साथ अन्य छात्रों को भी सम्मानित किया गया। gic-dhaddi-annual-day

आखर समिति, श्रीनगर गढ़वाल की ओर से गढ़वाली सरस्वती वंदनाओं के गायन हेतु  विद्यालय की छात्राओं कुमारी अर्चना बिष्ट, अंजली बिष्ट, निकिता भारद्वाज, मोहिनी को  विद्यालय के प्रधानाचार्य एमपी डिमरी पीटीए अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी एवं आखर के अध्यक्ष संदीप रावत आदि के हाथों “आखर स्मृति चिह्न” भेंट किये गए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय के सभी कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीर्ण विकास हेतु इस तरह के कार्यक्रमों की आवश्यकता है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी में विद्यालय की शिक्षका श्रीमती संतोषी बहुगुणा, संदीप रावत, राकेश चन्द्र बहुगुणा आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के सफल संचालन व व्यवस्था आदि में दीवान सिंह मेवाड़ के विशेष योगदान के साथ शिक्षक कुलदेव रावत, कृष्ण मोहन रावत, जगदीश चौहान,  इन्दुभूषण शाह, डॉ. दीपक जोशी, रघुनन्दन पुरी,  वीडी बहुगुणा, विशालमणी मंमगाँईं, वीरेन्द्र पुण्डीर व अन्य सभी कर्मचारियों ने सहयोग किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य एमपी डिमरी द्वारा सभी का धन्यवाद व्यक्त किया गया।