Srinagar Garhwal News: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण संपूर्ण स्वच्छता के अंतर्गत राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में ब्लॉक स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. प्रतियोगिताओं में खिर्सू ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने  अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ प्रतिभाग किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम आयोजक सुमन लता पवार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागतकरते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी दी। प्रतियोगिता निबंध, स्लोगन, कविता लेखन, क्विज, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट एवं पोस्टर निर्माण पर आयोजित की गई। निर्णायकों के रूप में किरन नैथानी, उषा बहुगुणा, वंदना रावत, लता तिवारी पांडे,  अमित भंडारी अनूप रौथान, रोशनी , कल्पेश्वर सेमवाल, अनीता ने सहयोग दिया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम ये रहे

  1. निबंध प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की छात्रा अपर्णा नौटियाल प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी की छात्रा प्रियांशी तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की छात्रा संध्या द्वितीय स्थान पर रहे। जबकि राजकीय बालिका श्रीनगर की छात्रा पुष्पा तृतीय स्थान पर रही।
  2. स्लोगन नारा प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की छात्रा हेमा चक्रवर्ती प्रथम राजकीय इंटर कॉलेज खंडाह के छात्र मनोज द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज चोपड़ा की छात्रा रंजना तृतीय स्थान पर रहे।
  3. कविता लेखन प्रतियोगिता में नगरपालिका जूनियर हाई स्कूल श्रीनगर की छात्रा सोनिया प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल के छात्र अनुज रावत वित्तीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज दिखोल्यूं की छात्रा कविता तृतीय स्थान पर रहे।
  4. पेंटिंग एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत की छात्रा प्रिंसी रावत प्रथम, राजकीय माध्यमिक जूनियर हाई स्कूल चमराड़ा की छात्रा वैष्णवी गैरोला द्वितीय तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट की छात्रा प्रियांशी तृतीय स्थान पर रही
  5. क्विज प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गहड़ के छात्र योगेश पंवार तथा आयुष नेगी प्रथम स्थान पर रहे। जबकि राजकीय इंटर कॉलेज मरखौड़ा की छात्रा कशिश व तनीषा द्वितीय रही। वहीँ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीकोट गंगनाली की छात्रा अंजली और प्रियांशी तृतीय स्थान पर रहे

बेस्ट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की छात्रा कोमल आर्य प्रथम, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गहड़ की छात्रा मानवी रावत द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज मरखोड़ा की छात्रा तनीषा तृतीय स्थान पर रही।