श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में गठित “मानक क्लब” द्वारा स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई. दो दिवसीय प्रतियोगिता में 11 ग्रुप में कुल 22 छात्राओं ने प्रतिभाग किया.
सर्वप्रथम प्रधानाचार्य श्रीमती सुमन लता पवार ने मुख्य अतिथि खाद्य सुरक्षा अधिकारी बलवंत सिंह चौहान का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का क्रियान्वयन नितांत जरूरी है. ताकि उपभोक्ता जागरूकता के साथ गुणवत्ता वाले उत्पादों की जानकारी भी उपभोक्ताओं को प्राप्त हो एवं उपभोक्ता सजग रह सकें.
मानक क्लब टीम की मेंटर डॉक्टर सरिता उनियाल ने मानक क्लब की स्थापना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्पादों के प्रमाणन एवं गुणवत्ता की जानकारी उपभोक्ताओं को होनी आवश्यक है. विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ प्रवक्ता लक्ष्मी राय ने कहा कि एक जागरूक उपभोक्ता को गुणवत्ता के प्रति अवश्य सजग रहना चाहिए.
मुख्य अतिथि बलवंत सिंह चौहान ने प्रतिभागियों को उत्पादों की गुणवत्ता, प्रमाणन, हॉलमार्किंग, टेस्टिंग आदि संदर्भों को समझाया एवं गुणवत्ता की परख को समझाया.
मानक लेखन प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में सुमनलता रावत, मंजू जुयाल तथा राखी काला रहे. जिन्होंने कुल 22 प्रतिभागियों के 11 ग्रुप के मानक लेखन का अवलोकन किया. प्रतियोगिता के परिणाम निम्न र.
- प्रथम अरीना एवं मुस्कान कक्षा 12
- द्वितीय मानसी एवं गुनगुन कक्षा 12
- पुष्पा एवं खुशी कक्षा 11
- चतुर्थ किरन प्रताप एवं आयुषी कक्षा 9
प्रथम पुरुस्कार के विजेता प्रतिभागियों 1000 रुपये, द्वितीय पुरुस्कार के विजेता प्रतिभागियों 750, तृतीय पुरुस्कार के विजेता प्रतिभागियों 500 तथा चतुर्थ पुरस्कार के विजिताओं को ₹250 की धनराशि नगद पुरस्कार के रूप में दी गई. प्रधानाचार्य सुमन लता पवार एवं मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए. अंत में मानक क्लब की मेंटर सरिता उनियाल ने सभी का आभार व्यक्त किया.