पौड़ी : स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने छजोलीधार से कल्जीखाल ब्लॉक मुख्यालय तक चल रहे डामरीकरण कार्य का निरीक्षण करते हुए लोनिवि के प्रांतीय खण्ड के अभियंताओं को कार्य में पूरी तरह गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि यह मार्ग ब्लॉक मुख्यालय को जिला मुख्यालय पौड़ी से सीधे जोड़ता है, अतः इस महत्वपूर्ण मार्ग की कार्य गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। यदि डामरीकरण का कार्य मानक एवं गुणवत्तापूर्ण से नहीं किया जाता है तो विभाग के सम्बंधित अभियंताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
किसी प्रकार के लापरवाही पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा, लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। विधायक ने कहा कि लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड पौड़ी की जगह जगह से जनहित कार्यो के प्रति शिकायत होने की जानकारी मिलती है। लेकिन जनहित में लापरवाही एवं गुणवत्ताहीन नहीं चलेगा। उन्होंने अभियंताओं को मौके पर कार्य का निरीक्षण सतत रूप से करने को भी कहा।
एएस नेगी