assembly by election result 2023

Assembly By Election Results 2023: बीते 5 सितंबर को 6 राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं. जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें उत्तराखंड की बागेश्वर, उत्तर प्रदेश की घोसी, केरल की पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी और त्रिपुरा की बॉक्सनगर और धनपुर सीट शामिल हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट और त्रिपुरा की  (धनपुर, धूपगुड़ी) दो सीटों पर बड़ी जीत हासिल की है. वहीँ यूपी विधानसभा की घोसी सीट पर बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा. यूपी की घोसी विधानसभा सीट पर कांग्रेस समर्थित समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 42 हजार से भी ज्यादा मतों से हराया.

ये रहे 7 विधानसभा सीटों के परिणाम

Ghosi Bypoll Results: घोसी विधानसभा सीट पर कांग्रेस समर्थित समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने  जीत हासिल की है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 42759 मतों से पराजित किया. सुधाकर सिंह को 124427 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 81668 वोट मिले हैं.

Bageshwar Bypoll Results: उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिली. शुरुआत में कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे थे, परन्तु दो, तीन राउंड के बार बीजेपी की उम्मीदवार आगे निकल गयी. और अंत में बीजेपी उम्मीदवार पार्वती दास ने 2405 मतों से जीत हासिल की है. पार्वती दास को 33247 वोट मिले जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार को 30842 मत प्राप्त हुए.

Boxanagar Bypoll Results: त्रिपुरा की बॉक्सानगर सीट पर बीजेपी ने 30237 वोटों से शानदार जीत दर्ज की है. बीजेपी के तफज्जल हुसैन को 34146 वोट मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)के मिजन हुसैन को महज 3909 वोट मिले हैं. इस तरह बीजेपी इस सीट पर 30237 मतों के अंतर से जीत हासिल करने में सफल रही.

Dhanpur Bypoll Results: त्रिपुरा की धनपुर सीट पर बीजेपी को जीत मिली है, बीजेपी के बिंदुदेबनाथ ने  सीपीआई के कौशिक चंदा को 18871 मतों से हराया.

Puthuppally  Bypoll Results: केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस के चांडी ओमान ने एलडीएफ के जैक सी थॉमस के खिलाफ 37,719 वोटों के अंतर से शानदार जीत दर्ज की है. कांग्रेस के चांडी ओमान को 80144, जबकि एलडीएफ के जैक सी थॉमस को 42425 मत हासिल हुए.

Dumri Bypoll Results: डुमरी उपचुनाव में INDIA गठबंधन से झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी ने 17153 मतों से शानदार जीत हासिल की है. झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को कुल 100317 मत प्राप्त हुए. वहीँ NDA गठबंधन से आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को कुल 83164  मत प्राप्त हुए.

Dhupguri Bypoll Results: पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर तृणमूल कांग्रेस के निर्मल चंद्र रॉय ने भाजपा की तापसी रॉय को 4309 वोटों से हरा दिया हैं निर्मल चंद्र को 97613  वोट मिले हैं जबकि तापसी रॉय को 93304 वोट मिले हैं.