Diusa Premier League Cricket Competition

पौड़ी: विकासखंड कल्जीखाल के अन्तर्गत ग्राम दिऊसा में चल रहे दिऊसा प्रीमियर लीग (DPL) क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज असवालस्यूं-XI तथा पौड़ी की टीम के बीच खेला गया। फाइनल मैच का शुभारंभ क्रिकेट प्रेमियों द्वारा राष्ट्रगान के साथ किया गया। फाइनल मैच में असवालस्यूं-XI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 157 रनों का स्कोर खड़ा किया। 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पौड़ी की टीम ने 152 रनों पर सिमट गई।  इस तरह असवालस्यूं –XI ने पौड़ी की टीम को 5 रनों से हराकर DPL क्रिकेट प्रतियोगिता पर कब्ज़ा किया।

फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करने वाली विजेता टीम को ट्राफी एवं 31 हजार की नगद राशि दी गई। जबकि उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये की नकद धनराशि एवं ट्राफी दी गई। इसके अलावा सेमीफाइनल मुकाबले की उपविजेता टीमों डांगी एवं दिऊसा को भी ट्राफी वितरित की गई। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरीज पौड़ी टीम के आशीष सिंह को दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन खेल खेल प्रतिभाओं को निखारने का काम करते हैं और क्षेत्रीय युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। इस मौके पर उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए समिति की उज्जवल भविष्य की कामना की एवं शुभकामनाएं दी। आयोजनकर्ता एवं प्रधान दिऊसा रमेश चंद्र शाह ने कहा कि क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से इस क्षेत्र के युवाओं एवं खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने सभी सम्मानित क्रिकेट प्रेमियों को आस्वस्त किया कि आगामी वर्ष में इस कार्यक्रम का और भव्य आयोजन कराया जाएगा। उन्होंने ने इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।

दिऊसा प्रीमियर लीग फाइनल मैच के मुख्य अतिथि अर्जुन पटवाल कनिष्ठ उपप्रमुख, विशिष्ट अतिथि राकेश कुमार प्रधान ग्राम थापला, अतिविशिष्ट अतिथि नवीन कुमार प्रधान प्रतिनिधि धौडा, प्रदीप थपलियाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश चन्द्र शाह, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष एवं प्रधान दिऊसा रमेश चंद्र शाह, प्रधान बड़कोट नवीन कुमार, अभिषेक नेगी पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भाजयुमो कल्जीखाल सहित अन्य क्षेत्रवासियों सहित जसवीर सिंह रावत, धनवीर सिंह, कमलेश सिंह, विमल कुमार, भीम सिंह, ऋषि बल्लभ थपलियाल, पंकज रावत, उप प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी, अमित नेगी अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन आयोजनकर्ता रमेश चंद्र शाह द्वारा किया गया।