Phuldei festival will be celebrated grandly in Srinagar

श्रीनगर गढ़वाल:  हर वर्ष की भांति इस साल भी श्रीनगर गढ़वाल में फूलदेई पर्व भव्य रूप से मनाया जायेगा। 14 मार्च से प्रारंभ होने वाले फूलदेई फूल संग्राद बाल पर्व पर फूलदेई कार्यक्रम आयोजन समिति पूरे महीने बच्चों से संबन्धित कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस बार फूलदेई का पर्व को बाल पर्व के रूप में मनाया जायेगा।

इस आयोजन को लेकर रविवार को अदिति वेडिंग प्वाइंट में बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान पूर्व सभासद एवं फूलदेई कार्यक्रम के संयोजक अनूप बहुगुणा ने बताया कि चैत्र माह के आगमन पर मनाए जाने वाले फूलदई त्योहार को लेकर 14 मार्च को नागेश्वर मंदिर से प्रातः 6 बजे से फूलदेई यात्रा निकाली जायेगी। पैराणिक वाद्य यंत्रों के साथ यह फूलदेई यात्रा शहर के सभी प्रमुख मार्गों से गुजरेगी। जिसमें नगर क्षेत्र के प्रत्येक घरों की देहलियों में फूल डाले जायेंगे।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी श्रीनगर में स्कूली छात्र-छात्राओं के सहयोग से फूलदेई पर्व हर्षोंल्लास के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर निम्बंध एंव पेंटिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी।