श्रीनगर गढ़वाल: अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज डांगचौरा, टिहरी गढ़वाल में आज उत्तराखंड का पारम्परिक लोकपर्व फुलदेई हर्षोल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, फुलदेई डोली सज्जा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान बच्चों ने विद्यालय के प्रांगण से मां सरस्वती के मन्दिर की देहरी पर फूल चढाने के साथ ही विद्यालय भवन की देहरियों पर भी पुष्प चढ़ाएं. जिसके बाद विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं को उपहार स्वरूप पैसे भेंट किये। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिसमें छात्र छात्राओं के साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं ने बसंत ऋतु, फुलारी एवं विभिन्न प्रकार के लोकगीत प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा 8 की छात्रा संजना द्वारा गाये गए चैती गीत से किया गया। उसके बाद विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक व शिक्षकों के संरक्षक प्रतिनिधि शिव सिंह नेगी ने फुलदेई त्योहार का हमारे लोक समाज में महत्व को बताया। वहीँ इतिहास प्रवक्ता शरद लिंगवाळ ने सुंदर बसंती गीत प्रस्तुत किया। इसके अलावा शिक्षिका श्रीमती सुमित्रा रावत एवं श्रीमती रेणु कठैत ने कुमाऊनी होली की मनमोहक प्रस्तुत दी। डॉ. राम सिंह बिष्ट ने नंदा परम्परा पर आधारित सुंदर झौड़ा गीत प्रस्तुत कर सभागार के माहौल को नंदामय कर दिया। शिशुपाल चौधरी ने स्वरचित बसंती गीत से खूब तालियां बटोरी। राहुल भट्ट की प्रस्तुति ने सभी को उत्साहित किया।

शिक्षिका श्रीमती अंजू रानी शर्मा ने बसंत ऋतु के आह्लादित मौसम पर सुंदर काव्य पाठ किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य दिनेश फोदनी ने बसंत ऋतु पर अपनी सुंदर काव्य रचना प्रस्तुत करते हुए सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों साहिल, खुशी, संजना, अंजना, प्रीति, कश्मीरा, अनमोल आदि को प्रधानाचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा पुरस्कृत किया गया। शिक्षक लखपत कंडारी ने सभी छात्र छात्राओं के लिए मिष्ठान की व्यवस्था की। शिक्षक जगदीश रावत, रंजन नेगी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।  कार्यक्रम का संचालन शिक्षक शैलेन्द्र तिवारी ने किया।