drug de-addiction campaign

नशा मुक्ति अभियान के तहत आज राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एलपी वर्मा ने विद्यार्थियों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया। साथ ही अपील की गई कि भविष्य में आप किसी भी तरह का नशा ना करें।

इस मौके पर नशा मुक्ति से संबंधित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी छात्राओं को दिखाई गई, जिसमें बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा जैसे हानिकारक नशीले पदार्थो से होने वाली दुष्प्रभावों को प्रदर्शित  गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजरी जोशी, डॉ दीपिका आर्या, डॉ खीमराज जोशी, डॉ ईशान गैरोला के मार्गदर्शन एवं प्रवीण बोरा, रमेश राम, कमल बनकोटी और छात्र  छात्राओं के विशेष सहयोग से यह कार्यक्रम पूर्ण हुआ।