Ayush tops Pauri district in 10th board exam

Uttarakhand Board Results 2024: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं का रिजल्ट आज घोषित हो गया है। हाई स्कूल में पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने 100% अंक हासिल कर पूरे प्रेदश में टॉप किया है। वहीं, इंटर में पीयूष और कंचन जोशी ने 97.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से टॉप किया है।

पौड़ी गढ़वाल की बात करें तो हाईस्कूल में पौड़ी जिले के सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट गंगानाली (श्रीनगर) के छात्र आयुष शाह ने सर्वाधिक 99 फीसदी अंक हासिल कर जिले में पहला तथा प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया। खास बात ये है कि आयुष ने बिना ट्यूशन पढ़े यह सफलता हासिल की है। आयुष शाह ने गणित 100, अंग्रेजी में 99, विज्ञान में 98, संस्कृत में 99, सामाजिक विज्ञान में 99 और हिंदी में 99 अंक लाए हैं।

आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजन और माता पिता को दिया है। आयुष ने बताया कि वो न्यूरोसर्जन बनकर प्रदेश में अपनी सेवाएं देना चाहता है। आयुष की सफलता को लेकर उसके शिक्षक और माता पिता बेहद खुश हैं। आयुष शाह मूल रूप से कीर्तिनगर ब्लॉक के थातीडागर गोठार गांव का निवासी है। आयुष के पिता संजय शाह एसआईसी के मुख्य बीमा सलाहकार और बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हैं। आयुष की मां पुष्पा शाह गृहणी हैं। आयुष के चाचा विजय प्रकाश रा प्रा वि चौंखाल संकुल देवलगढ़ में सहायक अध्यापक हैं उनके पुत्र ने भी हाईस्कूल की परीक्षा में 90% अंक प्राप्त किए हैं।

आयुष की सफलता पर सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य भीमराज बिष्ट भी गदगद है। उनका कहना है कि आयुष एक होनहार छात्र है, जो भविष्य में भी उच्च मुकाम हासिल करेगा।

वहीँ हाईस्कूल में पौड़ी जिले में दूसरे स्थान पर दूरस्थ ब्लाक नैनीडांडा के राजकीय इंटर कॉलेज धुमाकोट की छात्रा पूर्वांशी ध्यानी रही। पूर्वांशी ने 98.80 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। पूर्वांशी ने 500 अंकों में से 494 अंक हासिल किए। इसके अलावा विद्या मंदिर श्रीनगर के छात्र मयंक ने 98.20 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया। जबकि एसवीएम जानकारी नगर कोटद्वार के छात्र अभिषेक ने 97.8 फीसदी अंक लाकर प्रदेश में 9वां स्थान हासिल करने में सफलता हासिल की। पौड़ी बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा प्रीती ने 96.80 फीसदी अंक हासिल कर 14वीं रैंक हासिल की।

यह भी पढ़ें:

हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में पौड़ी की प्रीति, कोटद्वार के अभिषेक तथा श्रीनगर के पांच छात्रों ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में बनाई जगह

 

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी, हाईस्कूल में प्रियांशी रावत ने तथा इंटरमीडिएट में पीयूष व कंचन जोशी ने किया टॉप, देखें टॉपर्स की लिस्ट