Uttarakhand Board result 2024

Uttarakhand Board Result 2024:  उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षाफल घोषित हो चुके हैं. हाईस्कूल का परिणाम 89.14 फीसदी रहा है। जबकि इंटरमीडिएट में कुल 82.63 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। इसमें बालकों की उत्तीर्ण 78.97 और बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.96 प्रतिशत रहा है।

हाई स्कूल में प्रियांशी रावत ने 100% अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं, इंटर में पीयूष और कंचन जोशी ने 97.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्तरूप से टॉप किया है। हाईस्कूल में टॉप करने वाली प्रियांशी रावत जेबीएसजीआइसी, गंगोलीहाट, पिथोरगढ़ जिले से हैं। इंटरमीडिएट में अव्वल आने वाले पीयुष खोलिया विवेकानंद इंटर कालेज, रानीधारा रोड, अल्मोड़ा से हैं। वहीं, कंचन जोशी सरस्वती विद्यालय मंदिर कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी की छात्रा हैं।

हाईस्कूल में प्रियांशी रावत ने किया टॉप

हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने 100% अंक हासिल कर टॉप किया है। प्रियांशी ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किये है। दूसरे नंबर पर 99.60 प्रतिशत अंकों के साथ रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा रहे हैं। जिन्होंने 500 में से 498 अंक हासिल किए हैं। जबकि तीसरे नंबर पर पौड़ी के आयुष ने टॉप किया है। जिन्होंने 500 में से 495 अंक हासिल किए हैं। उनका कुल 99.00 प्रतिशत स्कोर हासिल किया है।

इंटरमीडिएट में पीयूष खोलिया  एवं कंचन जोशी ने किया टॉप

इंटरमीडिएट में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने 97.66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्तरूप से टॉप किया है। इन्होंने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए। अंशुल नेगी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 500 में से 485 अंक प्राप्त करने के साथ ही 97 प्रतिशत अंक हासिल कर यह दूसरे पायदान पर रहे। हरीश चंद्र बिजलवान तीसरे पायदान पर रहे। उन्होंने 500 में से 480 अंक प्राप्त किए और 96 प्रतिशत पर रहे।

UK Board 10th Toppers 2024: कक्षा 10वीं के बोर्ड टॉपर्स

  1. प्रियांशी रावत – 500/500 – 100%
  2. शिवम मलेथा – 498/500 – 99.60%
  3. आयुष – 495/500 – 99%

UK Board 12th Toppers 2024: कक्षा 12वीं के बोर्ड टॉपर्स

  1. पियुष खोलिया और कंचन जोशी – 488/500 – 97.60%
  2. अंशुल नेगी – 485/500 – 97%
  3. हरीश चंद्र – 480/500 – 96%
  1. प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 37,581 रही, जोकि कुल 40.84 प्रतिशत है।
  2. द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 27,607 है, जोकि कुल 30.00 प्रतिशत है।
  3. तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 226 है, जोकि कुल 0.24 प्रतिशत है।

छात्र अपना 10वीं और 12वीं का परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं.

इस साल उत्तराखंड बोर्ड में हाईस्कूल में एक लाख 15 हजार 606 छात्रों ने परीक्षा दी है, तो वहीं इंटरमीडिएट में 94 हजार 748 छात्र शामिल हुए थे. उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 27 फरवरी को शुरू होकर 16 मार्च तक चली थी.

यह भी पढ़ें

श्रीनगर के आयुष ने हाईस्कूल में किया जिला टॉप, प्रदेश में तीसरा स्थान, बिना ट्यूशन के 99% मार्क्स किये हासिल