पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जनपद से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में भारतीय स्टेट बैंक में गार्ड ने तैश में आकर बैंक मैनेजर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे बैंक मैनेजर बुरी तरह झुलस गया। आग लगने पर काफी देर तक बैंक मैनेजर छटपटाता रहा। जबकि, बैंक परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया। बुरी तरह से झुलसे बैंक मैनेजर को स्थानीय लोगों ने आनन फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मैनेजर को एम्स ऋषिकेश लाया गया है। वहीँ घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गार्ड को दबोच लिया है।
जानकारी के मुताबिक, पिथौरागढ़ के एसबीआई धारचूला में रोजाना की तरह कार्य चल रहा था। इसी दौरान बैंक मैनेजर और गार्ड के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गार्ड दीपक क्षेत्री ने तैश में आकर बैंक मैनेजर मोहम्मद ओवेस पर पेट्रोल छिड़क दिया, फिर माचिस से आग सुलगा दी। आग लगते ही बैंक में अफरा तफरी का मच गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक बैंक मैनेजर बुरी तरह से झुलस गया था।
बैंक में मौजूद लोगों ने मैनेजर को तत्काल उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा। जहां पर बैंक मैनेजर को भर्ती कर उनका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक 55 वर्षीय बैंक मैनेजर मोहम्मद ओवेस करीब 40 फीसदी तक जल चुका है।
मैनेजर को हेली सेवा उपलब्ध कराकर एम्स ऋषिकेश लाया गया। पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, बैंक मैनेजर को हेली सेवा से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है। बैंक मैनेजर बिहार का रहने वाला है। जबकि गार्ड दीपक छेत्री देहरादून का रहने वाला है।