BDC-meeting-kaljikhal

कल्जीखाल : कल्जीखाल ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा की अध्यक्षता में आज कल्जीखाल के विकासखंड सभागार में क्षेत्र पंचायत की मासिक बैठक आयोजित की गई। बीडीसी बैठक में एक बार फिर सड़क पानी स्वास्थ्य,और शिक्षा जैसे मुद्दे सदन में छाए रहे। हालांकि रक्षाबंधन और 15 अगस्त की तैयारी को लेकर ब्लॉक प्रमुख ने बीड़ीसी बैठक के जल्दी ही समापन की घोषणा कर दी।

सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बिना राणा ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल समस्याओं का समाधान करें। बीडीसी बैठक में सदस्य जो भी समस्याएं रखते हैं, उनका निस्तारण करने के आदेश दिए। ग्राम प्रधान धारी मदन सिंह रावत ने कहा कि जल संस्थान की करोड़ो रुपये की चिनवाड़ी डांडा पंपिंग योजना का लाभ धारी गांव को नही मिल रहा हैं। वाल खराफ होने के कारण जलापूर्ति नहीं हो रही हैं।  जिसमें जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने तत्काल वाल लगाने की बात कही है। पानी की किल्लत को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य घंडियाल दीपक रावत ने चिनवाड़ी डांडा पंपिंग योजना से नियमित आपूर्ति न होने पर मामला उठाया। उन्होंने कहा कि कभी वाल खोलने वाले पंप ऑपरेटर को समय पर वेतन न मिलने के कारण कई दिन तक पंपिंग योजना बंद रहती है।

वहीँ बीडीसी सदस्य दीपक रावत ने लोक निर्माण विभाग से राज्य राजमार्ग 32 सतपुली-कांसखेत-घण्डियाल में  मुख्य बाजार में पक्की नाली निर्माण करवाने की मांग की। ताकि रिहायशी घरों के पानी की निकासी सड़कों पर न हो। बैठक में प्रतिनिधियों द्वारा सदन को 20 प्रस्ताव प्राप्त हुए।

हालाँकि रक्षाबंधन और 15 अगस्त की तैयारी को लेकर जल्दी प्रमुख मीना राणा ने बैठक समापन की घोषणा कर दी।  जिस कारण कई विभागों पर चर्चा नहीं हो पाई। समापन के बाद सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों,  कर्मचारीयों ने ब्लॉक सभागार के बाहर क्रीड़ा मैदान में तिरंगा रैली निकाल कर भारत माता की जय कारा के नारे लगाए।

इस अवसर पर ज्येष्ठ प्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ट प्रमुख अर्जुन सिंह पटवाल, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी डीके तिवारी, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड डीपी नौटियाल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एसके राय, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, प्रधान संगठन के अध्यक्ष रमेश चंद्र शाह तथा अशोक रावत।