कल्जीखाल: क्षेत्र पंचायत कल्जीखाल की बैठक में हर बार की तरह सड़को के गड्ढे, पानी की किल्लत, बिजली की झूलती तारे जैसी मुददे छाये रहे। जनप्रतिनिधियो ने अधिकारियों पर सदन में सवालों को गम्भीरता से नही लिया जाता है। बैठक में जिलास्तरीय अधिकारी नही पहुँच पाये प्रतिनिधि के तौर पर आये अधिकारी सदस्यों का सवालों का सन्तोषजनक जबाब नही दे पाये। सोमबार को कल्जीखाल में आयोजित बैठक नवनिर्मित सभागार में हर बार की तरह पानी, सड़क, किसान सम्मान निधि न मिलना आदि मुददे छाये रहे। बैठक क्षेत्र पंचायत प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई। जल संस्थान के पेयजलापूर्ति सुंचारु न होने पर अधिकतर ग्राम प्रधान नाराज दिखे। कारगिल शहीद धर्म सिंह ग्राम टँगरोली में चार वर्षों में पानी नही आया। ग्राम प्रधान खड़े होकर प्रमुख के सामने आ गए, उनका समर्थन क्षेत्र पंचायत सदस्य सजंय पटवाल ने भी किया। पेयजलापूर्ति घण्डियाल क्षेत्र में नियमित सप्लाई न होने का मुद्दा ग्राम प्रधान दलजीत रावत ने उठाया। मनियारस्यू क्षेत्र की जनता का ड्रीम प्रोजेक्ट चिंवाडी डांडा पेयजल निर्माणधीन योजना अभी तक धरातल पर नही उतरी है। ककई प्रतिनिधियों ने बेस लाइन में अनिमितताओं के सवाल भी उठाए। बीडीसी सदस्य रवींद्र बिष्ट ने बताया कि आसुई- नौगांव क्षेत्र में बड़ी एल टी लाइन एवं विधुत पोल भूस्खलन की चपेट में आने से खतरा बना हुआ है। विद्युत विभग के कनिष्ठ अभियंता हरेन्द्र सिंह नेगी ने सदन में जनप्रतिनिधियो को झूलते तार एवं बिजली के पोल दुरुस्त करने का अस्वासन दिया।
सीरो, साकिनखेत क्षेत्र में मीटर रीडर के न आने से अनियमित तरीके से भेजे जा रहे विद्युत बिल का मामला भी सदस्यों ने सदन में उठाया। कृषि एवं राजस्व विभाग से जनप्रतिनिधियो ने आवेदन करने के बावजूद किसानों को किसान सम्मान निधि नही मिली। इसके जबाब में तहसीलदार हरिमोहन खण्डूरी ने बताया कि जिनको किसान सम्मान निधि खाते में नही पहुचीं उनके आवेदन राजस्व उपनिरिक्षक के माध्यम से फिर से भरे जाएंगे। कई विभाग बीडीसी में नदारत रहे। हालांकि इस बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी न के बराबर रहे फिर भी बीडीसी सुंचारु रूप से सम्पन हुई। ब्लॉक प्रमुख ने सभा के अंत मे सभी जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारियों का पांच साल सहयोग और समर्थन के लिए आभार जताया। इस अवसर पर ज्येष्ट उपप्रमुख महेन्द्र कुमार, कनिष्ठ प्रमुख दरवान सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी देवी, पीड़ी एसएस शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरेराम यादव, तहसीलदार हरिमोहन खण्डूरी, खण्ड विकास अधिकारी कीर्ति बल्लभ नेगी, बन रेंजर अनिल भट्ट, सहायक समाज कल्याणधिकारी पुनम चमोली, जलनिगम सहायक अभियंता नंदकिशोर सत्ती, कनिष्ठ अभियंता चन्द्रवीर गयत्री, प्रधान संगठन के अध्यक्ष जगपाल नेगी, अनिल नेगी, बीरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे। सभा का संचालन नितिन नौटियाल एडीओ प्रभारी ने किया।
जगमोहन डांगी