गुरुग्राम की सामाजिक संस्था भरोसा फ़ाउंडेशन पिछले एक हफ्ते से उत्तराखंड में जरूरतमंद लोगों को मदद कर रही है। इसी कड़ी में आज भरोसा फ़ाउंडेशन के संस्थापक एवं गढ़वाल सभा गुरुग्राम के अध्यक्ष हेमंत बहुखंडी, भरोसा फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल बहुखंडी एवं उपाध्यक्ष सुमित सैनी, नारायण सिंह रावत (उपाध्यक्ष-गढ़वाल सभा), वेद प्रकाश खुगशाल (भरोसा फ़ाउंडेशन), राम सिंह नेगी (महा सचिव-गढ़वाल सभा) व संस्था के पदाधिकारियो के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने भरोसा फ़ाउंडेशन के सेवा भाव को देखते हुए भरोसा फ़ाउंडेशन संस्था की तारीफ की एवं उनके समाज के प्रति इस समर्पण भाव को देखते हुए भविष्य में उत्तराखंड में अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम करने की बात कही। गढ़वाल सभा के अध्यक्ष हेमंत बहुखंडी ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने पैतृक जिला यमकेशवर की ग्राम पंचायत गोला मल्ला के प्राथमिक विद्यालय में नई बिल्डिंग बनवाने, गाँव में नई सड़कों को बनवाने एवं स्थानीय समान्य अस्पताल में 20 ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त बेड का इंतजाम करने के बारे में पत्र लिख कर मांग की। मुख्यमंत्री ने पूर्ण रूप से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मनीष खुगशाल स्वतंत्र