उत्तराखंड में केदारनाथ हाईवे पर फाटा के समीप चंडिकाधार में एक दुपहिया वाहन के खाई में गिरने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों शवों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह सूचना मिली कि चंडिकाधार के समीप एक बाइक सड़क दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। घटना की सूचना मिलते ही चौकी फाटा पुलिस एवं एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। खोजबीन के बाद बाइक सवारों के खाई में गिरे होने की आशंका जताई गई। एसडीआरएफ के जवानों ने खाई में उतरकर खोजबीन शुरू की। जिसमें दो युवक खाई में गिरे दिखाई दिए। जिनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। शवों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया, जहां पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा।
मृतकों की पहचान 25 वर्षीय जयदीप सिंह रावत पुत्र सुरेंद्र सिंह रावत, निवासी श्रीकोट, पौड़ी गढ़वाल और 26 वर्षीय रोहित रावत पुत्र स्व. राम सिंह, निवासी श्रीकोट पौड़ी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक रोहित और जयदीप घर से बिना बताए धारी देवी के लिए निकले थे। जिसके बाद दोनों गुप्तकाशी के लिए निकल पड़े। इस दौरान अचानक उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और दोनों गहरी खाई में जा गिरे। जिसके बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा कर शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। गांव के दो युवकों की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।