beena-rana-block-pramukh-kaljikhal

कल्जीखाल : पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक की प्रमुख सीट पर राणा परिवार ने लगातार तीसरी बार निर्विरोध जीत दर्ज कर हैट्रिक बना ली है. शनिवार को लगातार दो बार कल्जीखाल ब्लॉक प्रमुख रहे महेन्द्र सिंह राणा की पत्नी एवं भाजपा अधिकृत प्रत्याक्षी श्रीमती बीना राणा को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख घोषित कर दिया गया है. असगढ़ सीट से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य बीणा राणा का भाजपा के अधिकृत प्रत्याक्षी के रूप में निर्विरोध प्रमुख चुना जाना पहले से ही तय माना जा रहा था. उनके साथ ही जेष्ठ उपप्रमुख पद के लिए अनिल नेगी तथा कनिष्ठ उपप्रमुख पद के लिए अर्जुन पटवाल ने भी नामाकन पर्चा भरा. इन दोनों का भी निर्विरोध चुना जाना तय है.

बतादें कि इससे पहले महेन्द्र सिंह राणा भी लगातार दो बार कल्जीखाल ब्लॉक के निर्विरोध प्रमुख चुने गए थे. उनका दोनो बार का कार्यकाल सराहनीय रहा था. इस बार यहाँ महिला आरक्षित सीट होने की वजह से उन्होंने अपनी पत्नी को उम्मीदवार बनाया था. beena-rana-block-pramukh-kaljikhal

इस अवसर पर निर्वाचित प्रमुख बीना राणा ने कहा कि मेरे पति महेन्द्र राणा द्वारा कल्जीखाल विकास खण्ड के लिए किए गए विकास कार्यो के कारण मुझे असगढ़ क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिला और सभी सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मुझे निर्विरोध प्रमुख बनवाया है. मैं सभी सम्मानित सदस्यों को विश्वास में लेकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास करुँगी.

इसके साथ ही कोट ब्लॉक में भी भाजपा अधिकृत प्रत्याशी पूर्णिमा नेगी का ब्लॉक प्रमुख बनना तय है। यहाँ से अभी तक किसी अन्य ने प्रमुख पद पर पर्चा दाखिल नही किया है. इस तरह कोट, कल्जीखाल, पौड़ी ब्लॉक प्रमुख पदों पर भाजपा का कब्जा होना लगभग तय है।

इसके अलावा महेन्द्र सिंह राणा भी तीसरी बार ब्लॉक प्रमुख बन गए हैं. इस बार वह द्वारीखाल के निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख बने हैं. इससे पहले वह लगातार दो बार कल्जीखाल के ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं.