Dr. Pitambar Dutt Barthwal

श्रीनगर गढ़वाल: हिमालयन साहित्य एवं कला परिषद श्रीनगर एवं केंद्रीय हिंदी भाषा संस्थान आगरा की संयुक्त पहल पर डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल की जयंती पर आयोजित गोष्ठी के द्वितीय दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर डॉक्टर प्रकाश चमोली एवं देवेंद्र उनियाल द्वारा स्वस्तिवाचन किया गया. तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रोफेसर राम विनय सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर संजू शाहू, एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ बीडी कुकरेती को बैज अलंकरण कर सम्मानित किया गया.

प्रथम वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ से आए प्रोफेसर संजू साहू ने डॉक्टर बडथ्वाल को हिंदी जगत का दिव्य सितारा बताते हुये कहा कि वे अल्पायु में इतना कार्य कर गये जितना सतायु वाला व्यक्ति भी नहीं कर सकता. देवप्रयाग वेदशाला के डॉक्टर प्रभाकर जोशी ने कहा कि डॉक्टर बड़थ्वाल की अप्रकाशित रचनाएं प्रकाशित होनी चाहिए. एवं यदि सरकार द्वारा उनके नाम पर कोई पुरस्कार दिया जा रहा है तो उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए. साथ ही डॉक्टर बड़थ्वाल के गांव पाली को हिंदी धाम के रूप में मान्यता मिलनी चाहिए.

प्रोफेसर राम विनय सिंह ने कहा कि निर्गुण संतों के रहस्यों को खोलने के लिए ही डॉक्टर बड़थ्वाल ने जन्म लिया. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में ग्रीष्म अवकाश में होने वाली वनाग्निन पर शानदार काव्य पाठ कर सबका मन मोह लिया. कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत की छात्रा स्नेहा रावत, राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर का छात्र सुधांशु बडोनी एवं सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट गंगा नाली के छात्र रोहित नेगी ने डॉक्टर बड़थ्वाल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लघु शोध प्रस्तुत किया. उनकी शानदार प्रस्तुती पर आयोजकों द्वारा तीनों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. डॉक्टर बीडी कुकरेती ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सगुण, निर्गुण, नाथ एवं गुरु गोरखनाथ पर अपनी बात रखी.

मुख्य ट्रस्टी प्रोफेसर उमा मैठाणी ने कहा कि डॉक्टर बड़थ्वाल का साहित्य जन-जन तक पहुंचाया जाना चाहिए. कवि नीरज नैथानी ने कहा कि प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चक्रधर जोशी द्वारा देवप्रयाग में स्थापित वेधशाला को देखने एक बार अवश्य जाएं. इस अवसर पर रंग कमी डॉक्टर डीआर पुरोहित एवं समाजसेवी अनिल स्वामी को भी सम्मानित किया गया.

गोष्ठी स्थल पर लगी प्रदर्शनी में शिक्षक अरविंद नेगी की उडक्राफ्ट, जेके पैनूली के माटी के चित्र, उपासना भट्ट की पेंटिंग, देवेंद्र मैठाणी एवं देवेंद्र गौड़ की पोस्टर एवं पीयूष उनियाल की फोटोग्राफी की सभी दर्शकों ने सराहना की. इस और सर पर ट्रस्टी देवेंद्र उनियाल माधुरी नैथानी, कौशल्या नैथानी के साथ ही शिक्षक जेबी मलासी, शिक्षक संदीप रावत, आशीष सुंदरियाल, राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष दिलबर रावत, प्रधानाचार्य रत्नाकर घड़ियाल, प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी, प्रधानाचार्य देशपाल नेगी, प्रधानाचार्य केएल तिवारी, उमा घिल्डियाल, राजेश जैन, पूनम रतूड़ी, प्रमोद बडथ्वाल, उम्मेद सिंह मेहरा, कमलेश बलूनी, राजेंद्र कपरवाण, गंगा अनसोड़ा, गब्बर सिंह भंडारी आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर बीडी कुकरेती ने की एवं संचालन प्रोफेसर संपूर्ण सिंह रावत ने किया. अंत में मुख्य ट्रस्टी कृष्णानंद मैठाणी ने सभी का आभार व्यक्त किया.