Salt assembly by-election: उत्तराखंड में अल्मोड़ा जनपद की सल्ट विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) के बाद भाजपा तथा कांग्रेस ने भी होली के दिन अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन से रिक्त हुई इस सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होगा। चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है। 31 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 03 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इससे पहले क्षेत्रीय दल यूकेडी ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए मोहन उपाध्याय को प्रत्याशी घोषित किया है।

बीजेपी ने पूर्व विधायक स्व. सुरेंद्र सिंह जीना के भाई महेश जीना को उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने एक बार फिर गंगा पंचोली पर दांव खेला है। बता दें कि इस सीट से गंगा 2017 में भी कांग्रेस की प्रत्याशी थी। उन्होंने भाजपा प्रतयाशी को कड़ी टक्कर दी थी और मात्र 3000 से भी कम वोटों के अंतर से चुनाव हारीं थीं। सुरेंद्र जीना को तब 21,581 वोट मिले थे, जबकि गंगा पंचोली ने 18671 वोट लिए थे। वह 2904 वोटों से चुनाव हार गई थीं।