Aam-Aadmi-Party-uttarakhand

सतपुली : विधानसभा चौबट्टाखाल में विधानसभा प्रभारी रणबीर रावत के दिशा निर्देशन में चौबट्टाखाल क्षेत्र के दमदेवल पिनानी और एकेश्वर ब्लॉक में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी में वापसी हुए विधायक चैंपियन का पुतला दहन किया और बीजेपी मुर्दाबाद के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी के दोहरे चरित्र से उत्तराखंड को बचाने के लिए पूरे उत्तराखंड में सड़कों पर उतरेगें। आम आदमी पार्टी किसी भी दशा में राज्य और राज्य के लोगों को गाली देने वाले किसी भी व्यक्ति को बर्दाश्त नहीं करेगी चाहे वो कोई भी हो। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा ने राजनैतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए प्रदेश के बारे में अपशब्दों का प्रयोग करने वाले चैपियन को पार्टी में शामिल किया है।

खानपुर विधानसभा से भाजपा के विधायक चैंपियन कुंवर प्रणव सिंह का कुछ समय पहले शराब और बन्दूक के साथ एक कमरे में साथियों के साथ नाचते हुए एक वीडियो मीडिया के सामने आया जिसमें उन्होंने उत्तराखंड और उत्तराखंड वासियों को गाली देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। जिस पर बीजेपी ने अपने विधायक को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था।

इस कार्यक्रम में विधानसभा सह प्रभारी प्रेम शर्मा, पाबौ ब्लॉक अध्यक्ष शशि प्रसाद पोखरियाल, सोशियल मीडिया प्रभारीसोहन नेगी, सतपाल नेगी, सूरज गुसाई, गणेश पोखरिया, हैप्पी नेगी, ज्ञान नेगी, विकास रावत, दीपक रावत मौजूद रहे।