corona-bomb in noida

Corona virus in uttarakhand : उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 485 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 06 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 16,014 पहुंच गया है। जबकि इस बीमारी से अब तक 213 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ अबतक 11,201 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 4545 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके अलावा 55 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 69.95% है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कुल 485 कोरोना संक्रमण क मामल सामने आये। जिनमें से सबसे अधिक 126 मामले हरिद्वार से आए हैं। इसके अलावा देहरादून में 120, उधमसिंह नगर में 90, उत्तरकाशी में 40, नैनीताल में 39, टिहरी गढ़वाल में 38, पौड़ी गढ़वाल में 10, रुद्रप्रयाग में 10, बागेश्वर में 06 तथा चंपावत में 06 कोरोना के मरीज मिले हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
हरिद्वार3918
देहरादून3132
उधमसिंह नगर3169
नैनीताल2255
टिहरी896
पौड़ी412
अल्मोड़ा416
पिथौरागढ़229
चमोली244
उत्तरकाशी697
बागेश्वर209
चंपावत250
रुद्रप्रयाग187
कुल16,014