पौड़ी: विकासखंड पौड़ी की ब्लॉक स्तरीय शरदकालीन-शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में कण्डारा, ल्वाली, चरधार, ढांढरी, बाडा व घोडीखाल समेत कुल 6 संकुल के करीब एक हजार छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा पौड़ी ने बच्चों के बीच पहुँच कर उनका उत्साहवर्धन किया, उन्होंने अपने सम्बोधन में बच्चों को खेलों के प्रति जागरूक करते हुए विजेता छात्र छात्राओं को मैडल देकर सम्मानित किया.
प्रतियोगिता के परिणाम निम्नलिखित रहे.
प्राथमिक वर्ग (बालक)
- 50 मीटर दौड़ में अभिषेक एम ई गिल गडोली, संकुल ढांढरी प्रथम
- 100 मीटर दौड़ में अहसास चौहान आरसीएम उफल्डा संकुल चरधार प्रथम
- 200 मीटर दौड़ में अभिषेक एम ई गिल गडोली, संकुल ढांढरी प्रथम
- 400 मीटर दौड़ में प्रियांशु, नगरपालिका 13 संकुल ढांढरी प्रथम
- लंबी कूंद में अरनव राजकीय प्राथमिक विद्यालय डुंगरी संकुल कण्डारा प्रथम
- कबड्डी में ढांढरी विजेता रहा।
- खो-खो में विजेता ल्वाली विजेता रहा।
प्राथमिक वर्ग (बालिका)
- 50 मीटर दौड़ में कुमारी ईशिका आरसीएम उफल्डा संकुल चरधार प्रथम
- 100 मीटर दौड़ में कुमारी ईशिका आरसीएम उफल्डा संकुल चरधार प्रथम
- 200 मीटर दौड़ कुमारी ईशिका आरसीएम उफल्डा संकुल चरधार प्रथम
- 400 मीटर दौड़ कुमारी आरूषी राजकीय प्राथमिक विद्यालय रछूली संकुल घोडीखाल प्रथम स्थान
- लम्बी कूद में प्रथम स्थान आराध्या नेगी राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोल्ठी संकुल कण्डारा
- कबड्डी में विजेता ल्वाली उपविजेता चरधार
- खो-खो में विजेता ल्वाली उपविजेता ढांढरी
सव जूनियर वर्ग (बालक)
- 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान ऋतिक रावत, एमसीगिल संकुल ढांढरी
- 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान संदीप रावत शारदा बाल ऐकडमी संकुल चरधार
- 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान ऋतिक रावत एम ई गिल संकुल ढांढरी
- 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान आदित्य राजकीय जूनियर हाईस्कूल घुडदौडी संकुल बाडा
- गोला फेंक में प्रथम स्थान शुभम नेगी राजकीय जूनियर हाईस्कूल पैडुल संकुल कण्डारा
- चक्का फेंक में प्रथम स्थान अरूण आरसीएम उफल्डा संकुल चरधार
- लम्बी कूंद में प्रथम स्थान प्रवीन अनुप भारती कण्डारा
- कबड्डी में विजेता ढांढरी, उपविजेता चरधार
- खो-खो में विजेता ढांढरी, उपविजेता कण्डारा
सव जूनियर (बालिका)
- 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान दीपिका बिष्ट आरसीएम उफल्डा संकुल चरधार प्रथम
- 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सानिया राजकीय जूनियर हाईस्कूल घुडदौडी संकुल बाडा
- 400 मीटर दौड़ में प्रथम रितिका एम ई गिल संकुल ढांढरी
- 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान कुमारी राखी राजकीय जूनियर हाईस्कूल ढांढरी
- गोला फेंक में प्रथम स्थान कुमारी तानिया राजकीय जूनियर हाईस्कूल बलोडी संकुल ल्वाली
- चक्का फेंक में प्रथम स्थान कुमारी भूमि खत्री आरसीएम उफल्डा संकुल चरधार
- लम्बी कूंद में प्रथम स्थान कुमारी तानिया राजकीय जूनियर हाईस्कूल बलोडी संकुल ल्वाली
- कबड्डी में विजेता ल्वाली, उपविजेता बाडा
- खो-खो में विजेता ल्वाली, उपविजेता ढांढरी
बालीबाल बालक/ बालिका
विजेता ढांढरी, उपविजेता चरधार
इस मौके पर भगत सिंह भण्डारी, लक्ष्मण सिंह रावत, बालमति तडियाल, निर्मला रावत, उषा रावत, सुशीला आर्य , नवीन डोभाल, कमल उप्रेती, जितेंद्र राय, राजेन्द्र रावत, प्रमोद नेगी, प्रमोद रावत मालिनी, बबीता रावत, रचना सिल्सवाल, राजीव रावत, गणेश काला, बैजनाथ पुण्डीर, धर्मेन्द्र नेगी, उमा रौथाण आदि मौजूद रहे।