DIET-pauri

पौड़ी : वर्तमान समय में पूरा विश्व कोविड-19 महामारी से जूझ रहा है। मौजूदा समय में जारी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बेहद खतरनाक है। ऐसे में अभी कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने की भी संभावना जताई जा रही है। जिसमें सबसे चिंता की बात यह है कि तीसरी लहर में बच्चों के सबसे अधिक संक्रमित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।diet

वर्तमान समय में सभी शैक्षणिक संस्थाएं बंद हैं। ऐसे समय बच्चों को कोविड-19 के प्रति जागरूक करने तथा महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा की महत्ता के मद्देनजर अपने दायित्व को समझते हुए डायट प्रवक्ता एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ नारायण प्रसाद उनियाल ने प्राचार्य डॉ. महावीर कलेठा के मार्गदर्शन में डाइट चढ़ीगांव पौड़ी एवं एपीएफ पौड़ी के सहयोग से 7 जून 2021 से उपरोक्त विषय पर किशोर बालिकाओं के साथ संवाद स्थापित करने हेतु विकासखंड वार ऑनलाइन वेबीनार प्रारंभ किया है। जोकि आगामी 15 जून तक चलेगा।

इसके लिए विकासखंड स्तर पर महिला प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को समन्वयक एवं सह समन्वयक नामित किया गया है। तथा डायट स्तर पर डॉ नारायण उनियाल, शिवानी रावत, डॉ. प्रमोद नौडियाल तथा डॉ. जगमोहन सिंह पुंडीर कार्यक्रम को संचालित कर रहे हैं। जिसमें सभी डायट फैकल्टी सहयोग कर रहे हैं। प्रवक्ता संगीता डोभाल, नीलिमा शर्मा, कु. दीपशिखा शोध छात्रा मनोविज्ञान विभाग, गढ़वाल विश्वविद्यालय के साथ ही अजीम प्रेमजी फाउंडेशन कि अशोक कांडपाल। डॉ. प्रदीप अणथ्वाल, कृतिका, आयुषी, श्वेता, स्वीटी, मीमांशा व पूजा संदर्भदाता की भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। वहीँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिर्सू पौड़ी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिरुद्ध नेगी कोविड-19 के प्रति कक्षा 9 से 12 तक की क्षात्राओं को जागरूक कर रहे हैं। ज्ञातव्य है कि डॉ. अनिरुद्ध के माता पिता शिक्षा महकमे से जुड़े है। उनके पिता महेन्द्र सिंह नेगी राइका. नवाखाल खिर्सू में प्रवक्ता गणित के पद पर कार्यरत हैं एवम् माता श्रीमती आशा नेगी रा.क.पू.मा.वि. पंचुर विकासखंड कोट में विज्ञान अध्यापिका हैं। इस अवसर पर आज के मुख्य अतिथि महावीर सिंह बिष्ट, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मण्डल पौड़ी ने डायट चढ़ीगांव के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान अवकाश के समय डायट चढ़ीगांव ने छात्राओं से संवाद स्थापित कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने छात्राओं से स्वास्थ्य व शिक्षा के प्रति समान रूप से जागरूक रहने का आह्वान किया।