2 more people missing in Rudraprayag-Gaurikund landslide accident found

Rudraprayag-Gaurikund Landslide: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड डाटपुलिया के समीप बीते 3 अगस्त को हुए भारी भू-स्खलन के कारण लापता चल रहे लोगों की खोज के लिए डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, प्रशासन की टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। टीम लापता लोगों की तलाश के लिए मंदाकिनी नदी में लगातार रेस्क्यू कर रही है। इसबीच सर्च अभियान के 9वें दिन आज रेस्क्यू टीम ने भूस्खलन कारण हुए हादसे में लापता लोगों में से दो और के शव बरामद कर लिए गए हैं। जिसके बाद अब तक इस हादसे में लापता हुए 23 लोगों में से 7 के शव बरामद कर लिए गए हैं।

बता दें कि बीते 3 अगस्त की रात्रि को लगभग 11.30 बजे भारी बारिश से हुए भूस्खलन से गौरीकुंड बाजार से कुछ दूरी पर डाटपुलिया के समीप तीन दुकानें मंदाकिनी नदी में समा गई थी, हादसे में 23 लोग लापता हुए थे। जिनमे से अब तक 7 के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि अभी भी 16 लोग लापता हैं, जिसकी तलाश की जा रही है। आज बरामद हुए 2 शवों में एक लड़की व एक महिला है, टीम ने दोनों शवों की शिनाख्त कर ली है। जिसमें महिला अनीता बोहरा (28) पत्नी अमर बोहरा, मृतक बच्ची का नाम जटिल (8) पुत्री अमर बोहरा निवासी नेपाल के रूप पहचान हुई है।

गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में लापता नेपाली मूल के 14 लोगों के बारे में जिला प्रशासन ने नेपाल दूतावास से भी उनके बारे में जानकारी मांगी है। साथ ही पुलिस से भी यात्रा के दौरान बाहरी लोगों के सत्यापन के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। भूस्खलन हादसे के छह दिन बाद भी नेपाली मूल व अन्य सहित कुल 20 लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया।