book-seller-in-uttarakhand

देहरादून: कोरोना महामारी को रोकने के लिए किये गए लॉकडाउन के चलते पूरे देश में आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी दुकाने बंद पड़ी हैं। इसबीच लॉकडाउन में ज्यादातर स्कूलों ने ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई शुरू कर दी है। ऐसे में स्कूली बच्चों को कॉपी, पेन सहित अन्य पुस्तक सामग्री न होने के कारण पढ़ाई लिखाई में बड़ी दिक्कत आ रही है। विद्यार्थियों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने राज्य में जरूरी वस्तुओं की दुकानों के साथ ही किताबों की दुकानों को खोलने की छूट दे दी है। बुधवार को राज्य के शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से आदेश जारी किया गया था। देहरादून और डोईवाला में किताबों की होम डिलीवरी की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है। जिसके बाद उत्तराखंड में आज से किताबों की दुकाने दिन में एक बजे तक खुली हैं।

बतादें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 50% मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना के 46 मामले मिल चुके हैं, जिनमें से 23 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं पिछले 2 दिनों से प्रदेश में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया।