पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सामरिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माने जाने वाली एवं भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाली मुनस्यारी-मिलम सड़क पर बना पुल सोमवार को टूट गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब भारत-चीन सीमा पर एलएसी (Line of Actual Control) से 65 किमी की दूरी पर स्थित सेनरगाड़ नदी पर बने पुल के ऊपर से एक भारी भरकम पोकलैंड मशीन से लदा ट्राला गुजर रहा था। घटना सोमवार सुबह करीब 9 बजे की बताई जा रही है, जब मुनस्यारी-मिलम सड़क निर्माण के लिए एक ट्राला, पोकलैंड मशीन ले जा रहा था।
सेनरगाड़ नदी पर बने वैली ब्रिज के टूटते ही ट्राले में लदी पोकलैंड मशीन नदी में समा गई। हादसे में ट्राला चालक और पोकलैंड ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर ट्राला चालक गोवर्धन सिंह निवासी लमगड़ा अल्मोड़ा और पोकलैंड ऑपरेटर लखविन्दर सिंह निवासी पंजाब को अस्पताल पहुंचाया। दोनों घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी में उपचार चल रहा है।
सेनरगाड़ में पुल के टूटने से चीन सीमा से संपर्क टूट गया है। सीमा पर तैनात भारतीय सेना और आईटीबीपी की दिक्कतें बढ़ गई हैं। इसी रास्ते से भारतीय जवानों को रसद और खाद्य सामग्री पहुंचा जाती है। वहीँ दो दर्जन से अधिक माइग्रेशन गांवों का मुनस्यारी मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।