bus-accident-in-rikhanikhal पौड़ी गढ़वाल

कोटद्वार: पौड़ी गढ़वाल से एक दुखद खबर आ रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार सोमवार सुबह करीब 5 बजे कोटद्वार से रिखणीखाल जा रही GMOU की बस सेंधिखाल के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमे चालक सहित करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।

बताया जा रहा है कि पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत कोटद्वार से रिखणीखाल जा रही GMOU की बस संख्या यूके12PB 0061 कोटद्वार से करीब 35 किलोमीटर दूर बसडा मोटर मार्ग पर सेंधिखाल के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गयी। जिसमे चालक सहित करीब 20 लोग घायल बताये जा रहे हैं।

हादसे की खबर मिलते ही दुगड्डा चौकी से पुलिस की टीम व राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहुच गई है। बचाव एवं राहत दल द्वारा ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए बेस चिकित्सालय कोटद्वार ले जाया गया। जबकि ड्राइवर को जॉलीग्रांट रेफेर किया गया है। बताया जा रहा है कि बस में कुल 24 लोग सवार थे। घटना कोटद्वार से 35 किलोमीटर दूर की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करीब साढ़े 6 बजे बस सेंधीखाल-ढौंटियाल के बीच बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घटना में बस चालक कालाबड़ निवासी मनोज भट्ट(37) पुत्र विशनदत्त गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके अलावा पाणीसैंण निवासी शुची(26) पत्नी कमलेश, कमलेश चन्द (32)पुत्र केशवानन्द, कन्दलाई चपड़ेत निवासी धर्मेन्द्र कुमार(28)पुत्र मदन लाल, पल्ली गांव निवासी खुशी(12) पुत्री गिरीश कुमार, हैप्पी(6) पुत्र गिरीश कुमार, पटोल गांव निवासी मोनिका(36) पत्नी महेन्द्र, महेन्द्र कुमार(44) पुत्र दयाराम, शिब्बूनगर निवासी दिनेश(45) पुत्र उदय रावत, पल्ली गांव निवासी गिरीश कुमार(41) पुत्र भरोसा नन्द, पल्ली गांव निवासी बीना देवी(32) पत्नी गिरीश कुमार, बुंगा तल्ला निवासी राम किशोर(45) पुत्र योगेश्वर, रूड़की निवासी इन्दू सिंह(48) पत्नी स्व, पुष्पेन्द्र सिंह, निम्बूचैड़ निवासी महावीर सिंह(59) पुत्र गब्बर सिंह, पटोल गांव निवासी कृष्णा(7) पुत्र महेन्द्र, सेंधीखाल निवासी किशोर जदली(52) पुत्र रघुवीर दत्त, सेंधीखाल निवासी संतोष सिंह नेगी(33) पुत्र गजे सिंह, ग्राम मठाली निवासी लीला देवी(58) पत्नी ललिता प्रसाद, ध्रुवपुर निवासी महावीर सिंह(69) पुत्र कमल सिंह, शिब्बूनगर निवासी श्रद्धा रावत(45) पत्नी प्रेम सिंह, बड़खेत-रिखणीखाल निवासी यजुवेन्द्र सिंह(44) पुत्र गोविन्द सिंह, विकासनगर कोटद्वार निवासी लवली(33) पुत्र विजय प्रकाश  घायल हो गये। घायलों की स्थिति चिकित्सकों द्वारा खतरे से बाहर बतायी गयी है।

यह भी पढ़ें:-

पौड़ी गढ़वाल में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 45 लोगों की मौके पर ही मौत