cctv-camera-in-school
प्रतीकात्मक तसवीर

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अब सभी स्कूलों के बच्चे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेंगे। बच्चों के साथ आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा श्रीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत के सभी स्कूलों को अपनी स्कूलों तथा स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के निर्देष दिये हैं। सभी स्कूलों व स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने अनिवार्य होंगे। सीसीटीवी लगने के बाद विद्यार्थियों, स्टाफ व बाहरी तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर होगी।

इसी सन्दर्भ में सोमवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी धन सिंह तोमर व थानाध्यक्ष श्रीनगर ने कोतवाली श्रीनगर में क्षेत्र के स्कूलों  के प्रधानाचार्यों व स्कूल वाहन चालकों के साथ एक बैठक की। बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से स्कूलों में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए चर्चा की गई। जिसके बाद स्कूल प्रशासन को सीसी टीवी कैमरे लगवाने के लिए जरूरी निर्देष दिए गये हैं।

सीओ धन सिंह तोमर इसके बाद प्रशासन विद्यार्थियों पर करीब से नजर रख सकेंगे। इसके अलावा स्कूलों में सीसीटीवी लग जाने के बाद अध्यापकों पर भी नजर रख सकेंगे कि वे क्लास में पढ़ा रहे हैं या नहीं हैं और बच्चों पर कितना ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने स्कूलों वाहनों में भी जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा. साथ ही आदेश का पालन न करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा वाहन चालको व परिचालकों के भी सत्यापन करने की बात कही। बैठक में श्रीनगर क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, मैनेजर एवं वाहन चालक मौजूद रहे।