coronavirus

देहरादून : उत्तराखंड में अब कोरोना वायरस बड़े मंत्रियों के घर तक भी पहुँचने लगा है. प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी तथा पूर्व मंत्री अमृता रावत भी कोरोना की चपेट में आ गई है। दून स्थित प्राइवेट लैब से उनके सैंपल की जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। वह कुछ दिन पूर्व ही दिल्ली से वापस लौटी थी। बताया जा रहा है कि उन्हें ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया जा रहा है।

इधर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत अन्य 40 लोगों को क्वॉरंटाइन किया गया है। ये सभी लोग पूर्व मंत्री अमृता रावत के संपर्क में आए थे। चिंता की बात यह कि काबीना मंत्री सतपाल महाराज गत दिवस हुई कैबिनेट बैठक में भी शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मंत्रिमंडल के लगभग सभी सदस्य शामिल रहे। ऐसे में शनिवार को काबीना मंत्री सतपाल महाराज की पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उच्च स्तर तक हड़कंप मच गया है।