car-khayi-me-giri

देवप्रयाग: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्रकी मौत हो गई है। सूचना के अनुसार मंगलवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बछेलीखाल के समीप एक कार के खाई में गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार पिता-पुत्र मंगलवार सुबह देहरादून से कर्णप्रयाग जा रहे थे। दुर्घटना का कारण घना कोहरा होना बताया जा रहा है।

सूचना के मुताबिक मंगलवार सुबह देहरादून से कर्णप्रयाग जा रही कार करीब पौने सात बजे ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बछेलीखाल के समीप घना कोहरा होने के कारण लगभग 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। खाई में गिरते ही कार के परखच्चे उड़ गए। ग्रामीणों ने कार दुर्घटना की सूचना तुरंत ही पुलिस को दी। सूचना मिलने पर देवप्रयाग थाना से पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा।

घटनास्थल पर खोजबीन के बाद पुलिस को दोनों कार सवार 38 वर्षीय हरीश लाल, 65 वर्षीय प्यारे लाल के शव करीब 600 मीटर नीचे खाई में मिले। दोनों मृतक पिता-पुत्र थे। पुलिस व आपदा दल द्वारा काफी मशक्कत के बाद मृतकों के शवों को खाई से निकाला गया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना का कारण घना कोहरा हो सकता है। पुलिस द्वारा दुर्घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दी गई है।