car-fell-near-satpuli

सतपुली : उत्तराखंड के पौड़ी जिले की तहसील सतपुली के अंतर्गत संगालाकोटी-गुडिंठा-बडे़थ मोटरमार्ग पर शनिवार की रात एक ईको वैन के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से पूर्व प्रधान सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया। डॉक्टरों ने बताया है कि घायल के सिर पर चोट आई है। अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ और राजस्व पुलिस को भी राहत एवं बचाव कामों को लेकर दिक्कते आई और सुबह साढे़ 6 बजे तक ही शवों को खाई से निकाला जा सका। हादसे के स्पष्टकारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया गया है ये लोग बडे़थ से बडोला गांव की ओर जा रहे थे। बडोला गांव से से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले ही यह हादसा हो गया। जिस सड़क पर यह हादसा हुआ है उसका डामरीकरण भी नहीं है।

सतपुली की नायब तहसीलदार सुधा डोभाल ने बताया है कि संगालाकोटी-गुडिंठा-बडे़थ मोटरमार्ग पर यह ईको वाहन रात करीब साढे़ 8 बजे अनियंत्रित होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की सूचना रात को मिली। जिस पर मौके पर राजस्व पुलिस और सतपुली से एसडीआरएफ को बुलाया गया। हादसे में बडे़थ निवासी पूर्व प्रधान मनोज कुमार 40 साल पुत्र बलवीर सिंह, महरगांव तल्ला निवासी मेलाराम 46 साल पुत्र राम स्वरूप और इसी गांव के कैलाश चंद्र 43 साल पुत्र भगत राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बडे़थ निवासी संदीप कुमार 32 साल घायल हो गए। घायल को 108 सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल पौड़ी में उपचार के लिए लाया गया है। अंधेरा होने के कारण एसरडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन भी सुबह साढे़ छह बजे तक चला। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर डीएम पौड़ी ने शवों का पीएम मौके पर ही करने के निर्देश दिए। सूचना मिलने पर राजस्व उपनिरीक्षक वेद प्रकाश पटवाल , आशीष कुमार सहित स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।