ऋषिकेश: मुनि की रेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रहमपुरी के पास शनिवार को एक कार अचानक अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार सवार एक किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का राजकीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। सूचना पर थाना मुनिकीरेती पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया। घायलों को बाहर निकाल कर प्राइवेट वाहन से राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया जहां डाक्टर द्वारा काजल (17) पुत्री सुधीर सवालिया, निवासी बड़ोली रोड, बड़ोत जनपद बागपत को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में अमित पुत्र सुधीर सरवालिया, शल्पी पुत्री सुधीर सवालिया, अंकिता पुत्री महेंद्र कुमार, निवासी गण बाड़ोली रोड बड़ोत जिल बागपत, अनुष्का पुत्री नवीन कुमार निवासी कांतिनगर दिल्ली, अब्दुल हमीद पुत्र यामील निवासी बाड़ोली रोड बड़ौत, बागपत घायल हो गया। वाहन चालक व अन्य घायलों द्वारा बताया गया कि वाहन अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया। मृतक व घायलों के परिजनों को सूचित किया गया। घायल शिल्पी को एम्स चिकित्सालय ऋषिकेश रेफर किया गया है।