Car fell in Alaknanda river

श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर के उफल्डा क्षेत्र में श्रीयंत्र टापू के पास शुक्रवार रात एक कार नेशनल हाईवे से करीब 60 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिर गई। कार के नदी में गिरते ही उसका चालक डूबने से बचने के लिए कार की छत पर चढ़ गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा इस घटना की सूचना श्रीनगर पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच करीब 45 मिनट के रेस्क्यू के बाद कार चालक को नदी से बाहर निकाला।

SDRF से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे डांग ऐठाणा निवासी गौरव मिंया (30) अपनी आई-20 कार से उफल्डा से अपने घर आ रहा था। इसीबीच श्रीयंत्र टापू के पास उसकी कार अचानक अनियंत्रित होकर 60 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में जा गिरी। नदी में गिरते ही कार चालक जान बचाने के लिए कार की छत के ऊपर चढ़ गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने करीब 45 मिनट तक रेस्क्यू अभियान चलाकर अलकनंदा नदी में फंसे घायल युवक को सुरक्षित बाहर निकाला और 108 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

वाहन चालक युवक श्रीनगर के उफल्डा स्थित हुंडई के शोरूम में काम करता है। और उफलड्डा से अपने घर डांग ऐंठाणा की ओर जा रहा था। गौरव करीब डेढ़ घंटे तक नदी में कार के ऊपर ही बैठा रहा। SDRF टीम ने रात के अंधेरे में ही अत्यंत विषम परिस्थितियों में युवक को रोप के माध्यम से रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।

रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक कुलदीपक पांडेय, आरक्षी विकास सिंह, आरक्षी उपेंद्र इष्टवाल, आरक्षी मुकेश कुमार, आरक्षी प्रीतम नेगी, पैरामेडिक्स प्रवीण रावत, इलेक्ट्रीशियन प्रीतम सिंह और चालक मनोज शामिल रहे।