देहरादून : देहरादून में कल देर रात हुई बारिश के कारण उफान में आये नाले ने एक युवक की जान ले ली। जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात भारी बारिश के दौरान कारगी चौक के नजदीक बंजारावाला में काली मंदिर के पास एक कार उफनते नाले के तेज बहाव में बह गई। कार में दो व्यक्ति सवार थे। इनमें से एक युवक को स्थानीय लोगों और पुलिस ने बचा लिया, जबकि दूसरा कार के साथ बह गया। उसकी तलाश के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया। शुक्रवार को युवक का शव घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर दूर नदी में बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक दोस्त के घर से पार्टी कर लौट रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार देर रात करीब एक बजे एक नाले में कार बहने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर एक युवक को तो नाले से निकाल लिया, लेकिन दूसरा कार के साथ ही बह गया। निकाले गए युवक की पहचान 29 वर्षीय राहुल शर्मा निवासी राजपुर के रूप में हुई। जबकि कार के साथ बहने वाले युवक का नाम नमन प्रताप (30) पुत्र विजय लाल निवासी आमवाला तरला रायपुर है।
रात को काफी खोजबीन के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका. उसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम द्वारा सुबह फिर तलाशी अभियान चलाया गया और घटनास्थल से लगभग पांच किलोमीटर दूर दूधली गांव के पास पास सुसवा नदी में नमन का शव बरामद किया गया।
दोनों युवक अपने दोस्त के घर पार्टी में आए थे। वहां से लौटते वक्त यह हादसा हुआ। हादसे में बचे राहुल शर्मा ने पुलिस को बताया कि जैसे ही उनकी कार वहां पहुंची तो लोगों ने उन्हें रोका और कहा कि आगे मत जाओ। दोनों कुछ देर तो वहां रुके, लेकिन एकाएक वह कार पानी में ले गए। उन्होंने यह तेज बहाव तो पार कर लिया था। लेकिन जैसे ही वे ढलान पर आगे बढ़े तो उनकी कार खुद-ब-खुद पीछे लौट गई। इसके बाद उफनते नाले में जा गिरी। इसबीच राहुल तो कार से निकल गया। उसे पुलिस और लोगों ने नाले से बाहर निकाल लिया। लेकिन, कार बहुत आगे चली गई थी। पुलिस ने करीब 200 मीटर दूर से कार भी बरामद कर ली। कार में नमन प्रताप नहीं था। इसके कारण वहां रेक्क्यू के लिए एसडीआरएफ को बुलाना पड़ा। नमन को क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में सुसवा नदी के पास से बरामद किया गया।