earthquake

Earthquake in Uttarakhand : उत्‍तराखंड के कई जिलों में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इससे लोग दहशत में आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए। मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में जोशीमठ, चमोली, मसूरी, अल्मोड़ा और पौड़ी में सुबह 5 बजकर 58 मिनट के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल भूकंप के बाद जानमाल की कोई खबर नहीं है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 दर्ज की गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केंद्र चमोली का जोशीमठ क्षेत्र बताया जा रहा है। हालाँकि भूकंप के झटके चमोली, अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल सहित कई इलाकों में महसूस किए गए। झटके लगने के बाद लोग हदशत में घरों से बाहर भागने लगे।