chakbandi-divas

कल्जीखाल: चकबंदी दिवस पर शुक्रवार 01 मार्च को कल्जीखाल ब्लॉक के सभागार में गरीब क्रांति उत्तराखंड के तत्वाधान में  चकबंदी के प्रेरणास्रोत गणेश सिंह “ग़रीब” का 82वां जन्मदिन धूम-धाम से मनवाया गया। चकबंदी आंदोलन के प्रणेता रहे पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत सूला गाँव निवासी गणेश सिंह नेगी (गरीब) के जन्म दिवस 01 मार्च को चकबंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। गणेश सिंह गरीब द्वारा चलाये गए चकबंदी आंदोलन को गरीब क्रांति अभियान नाम के नाम से भी जाना जाता है। चकबंदी दिवस पर ब्लॉक सभागार में आयोजित संगोष्ठी में ब्लॉक के कई क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, समाजसेवी एवं ब्लॉक के सभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने फूल मालाओं से गरीब जी स्वागत एवं सम्मान किया।chakbandi-divas-garib-krant

अपने सम्बोधन में गणेश गरीब ने कहा कि उनका स्वास्थ्य संघर्ष के लायक नही हैं। युवाओं से उनका अनरोध हैं। कि इस चकबंदी मुहिम की बागडोर अपने हाथों में ले क्योंकि  युवा ही देश भाविष्य हैं। गरीब ने कहां की देश की उन्नति जवान एवं किसान पर ही निर्भर हैं। जहां जवान देश की सुरक्षा करते हैं। वही किसान अन्न पैदा कर देश के विकास में सहयोग कर रहा हैं। आंदोलन से राज्य तो मिल गया लेकिन इससे पुराना चकबंदी  आंदोलन सरकार की फाइलों में दबकर रह गया। इस अवसर पर समजसेवी जगमोहन डांगी ने कहां की हम हमेशा गरीब जी साथ थे, और साथ रहेंगे। शेखर मंजेड़ा, अर्जुन पटवाल, पूर्व प्रमुख अनिल कुमार आदि ने अपने विचार रखे। समाजसेवी जगमोहन डांगी, एवं बीरेंद्र रावत एडीओ वन ने गरीब को अंगवस्त्र भेंट कर उनकी दीर्घायु की कामना की।

संगोष्ठी से पहले 14 फ़रवरी को पुलवामा में शहीद जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। संगोष्टी में चकबंदी अनिवार्यता लागू करने के लिए सरकार को ज्ञापन दिया जाएगा। वही गरीब जी के चकबंदी के लिए संघर्ष एवं त्याग, समर्पण के लिए सभी जनप्रतिनिधियों ने शाशन एवं सरकार से गरीब जी को पद्मश्री सम्मान देने की मांग का जोरदार समर्थन किया। इस असवर पर व्यापर संघ कल्जीखाल अध्यक्ष भक्तदर्शन नेगी, समाजसेवी सुदर्शन नेगी, नितिन पटवाल, रतनलाल, संजय कुमार, अजय मोहन नेगी, जसपाल नेगी, क्षेत्र0 प0 सुभाष कुमार, प्रभा देवी, उषा देवी, मंजू देवी, सुनीता देवी, राकेश रावत, जीतेंद्र पटवाल, चन्द्रमोहन ध्यानी आदि लोग मौजूद रहे। मंच संचालन पूर्व प्रमुख अनिल नेगी द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें:

चकबंदी दिवस पर स्व. एल मोहन कोठियाल के नाम से दिया जाएगा “संकल्प श्री” सम्मान