chalmodi-gada-kalota

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जनपद के अंतर्गत पिछले 10 सालों से स्वीकृत चलमोड़ीगाडा-कलोटा मोटर मार्ग का निर्माण न होने से परेशान ग्रामीणों ने अब क़ानूनी लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। इसको लेकर शनिवार को 5 ग्रामसभा क्षेत्रों के सभी 12 राजस्व गाँवो द्वारा नवगठित समिति “ग्रामीण विकास जन सँघर्ष कमेटी” की पहली बैठक कमेटी के अध्यक्ष केशवदत्त जोशी की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से नैनोली गाँव में आयोजित की गयी।

नवगठित कमेटी ने अपनी पहली बैठक में क्षेत्र के लिए स्वीकृत सड़क चलमोड़ीगाड़ा-कलौटा मोटर मार्ग के माननीय हाईकोर्ट नैनीताल में लंबित होने के कारणों और उसके समाधान विषय पर व्यापक चर्चा की। ग्रामीणों के जीवनरेखा से जुड़ी सड़क का निर्माण न हो पाने से किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने में अक्षम क्षेत्र के सभी गाँवो में लगातार हो रही दर्दनाक मौतों तथा सड़क के अभाव में क्षेत्र के बिमार, बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं की महादुर्गति पर बैठक में गहरी चिंता प्रकट की गयी। कमेटी के सभी सदस्यों ने कोर्ट में सड़क मामले की शीघ्र सुनवाई और फैसले के लिये माननीय हाईकोर्ट नैनीताल में अपने अधिवक्ता के माध्यम से क्षेत्र की आम जनता की गुहार और उनका पक्ष रखने के लिए आवश्यक कानूनी कार्यवाही के लिए कमेटी अध्यक्ष केशवदत्त जोशी के समक्ष अपना प्रस्ताव रखा गया

प्रस्ताव पर विधिवत चर्चा के बाद सड़क मामले में क्षेत्र की जनता का पक्ष माननीय हाइकोर्ट नैनीताल के समक्ष रखने के लिए माननीय पँजाब हाईकोर्ट के अधिवक्ता और कोठाकूना गाँव के निवासी मदन-मोहन पाण्डेय को कानूनी रूप से अधिकृत करने के प्रस्ताव को कमेटी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अपनी मंजूरी देकर पास कर दिया। प्रस्ताव पारित होने के तुरन्त बाद कमेटी अध्यक्ष केशवदत्त जोशी ने इस प्रस्ताव के माध्यम से आम जनता की तरफ से न्यायालय में उनका पक्ष रखने और अग्रिम कोर्ट कार्यवाही के लिए अधिवक्ता मदन-मोहन पाण्डेय को कानूनी रूप से इस केस के लिए अधीकृत करने के  लिखित आदेश जारी कर दिए। ग्रामीणों की आम सभा द्वारा नियुक्त नवगठित कार्यकारिणी निम्न प्रकार है।

कमेटी महासचिव मदन-मोहन पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता पँजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़। ग्रामवासी कोठाकूना।
कमेटी चीफ (प्रधान) – दयाकिशन पाण्डेय, कलौटा।
कमेटी अध्यक्ष- केशवदत्त जोशी, नैनोली
कमेटी उपाध्यक्ष- श्रीमती कमला जोशी जी W/O श्रीमान गिरीश चन्द्र जोशी, नैनोली
कमेटी सचिव दयाकिशन पाण्डेय, कलौटा (अतिरिक्त प्रभार)
कमेटी प्रभारी लक्ष्मण सिंह, छँनटाना
कमेटी उपसचिव हरक सिंह बिष्ट, नैनोली
कमेटी कोषाध्यक्ष लाल सिंह बिष्ट, बिनीखेत।
कमेटी उप-प्रधान दान सिंह बोरा, थली।
कमेटी उप-कोषाध्यक्ष- उमेश पाण्डेय, कोठाकूना।
प्रेस सचिव- गणेश दत्त, रिठाकोट
कमेटी लेखपाल रणजीत सिंह बिष्ट एवं श्री हरकसिंह बिष्ट, नैनोली।
व्यवस्थापक- उमेश पाण्डेय, कोठाकूना, हरकसिंह बिष्ट नैनोली
उप-ब्यवस्थापक- रमेश चंद्र, कोठाकूना, शिवदत्त कनेड़ा, किशनराम, खौड़ी।
कमेटी सलाहकार, विश्लेषक एवं मार्गदर्शक कृपाल दत्त पाण्डेय ग्रामसभा कलौटा, जयदत्त ग्राम कनेड़ा, गिरीश चन्द्र जोशी ग्रामसभा नैनोली।

यह भी पढ़ें:

“रोड नही तो वोट नही” अल्मोड़ा के नेनौली ग्रामसभा के ग्रामीणों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार