Mohammed-Shami-takes-hat-trick

नई दिल्ली: भारत और अफगानिस्तान के बीच आज साउथैम्पटन के द रोज बाउल में आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का 28वां मुकाबला खेला गया। रोमांचक मुकाबले में कमजोर मानी जाने वाली अफगानिस्तान टीम ने विश्व कप की प्रबल दावेदार टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देते हुए मात्र 11 रन से हार गई। अफगानिस्तान ने पहले गेंदबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 224 रनों के मामूली स्कोर पर रोक दिया और बाद में बल्लेबाजी में सामने जबरदस्त जुझारूपन दिखाते हुए टीम इंडिया के साथ-साथ दर्शकों को भी साँसें रोकने पर मजबूर कर दिया।

अफगानिस्तान को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी और उनके सबसे अनुभवी बलेबाज मोहम्‍मद नबी क्रीज पर थे। परन्तु टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 49वें ओवर में मात्र 5 रन दिए। अब मैच के 50वें और आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए 16 रनों की जरुरत थी। मोहम्मद शमी ने पहली की गेंद पर नबी ने चौका जड़ डाला। अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना। तीसरी गेंद पर शमी ने नबी का विकेट लेकर मैच को टीम इंडिया के कब्जे में कर लिया। इसके बाद शमी ने चौथी गेंद पर आफताब आलम (0) और पांचवीं गेंद पर मुजीब उर रहमान (0) को आउट कर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 की पहली हैट्रिक अपने नाम कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस विश्व कप में अपनी चौथी जीत दर्ज की। मोहम्‍मद नबी ने 55 गेंदों में 52 रनों की बढ़िया पारी खेली।

मोहम्मद शमी विश्व कप में हैट्रिक लगाने वाले दुनिया के 9वें और भारत के दूसरे गेंदबाज बन गए है। उनसे पहले भारत के तेज गेंदबाज चेतन शर्मा 1987 के विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली हैट्रिक ली थी। इसके अलावा  सकलेन मुश्ताक (1999), चमिंडा वास (2003), ब्रेट ली (2003), लसिथ मलिंगा (2007), केमार रोच (2011), लसिथ मलिंगा (2011) , स्टीव फिन (2015) और जेपी डुमिनी (2015) भी हैटट्रिक ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

वर्ल्ड कप 2019 : अफगानिस्तान की टीम इंडिया को जबरदस्त टक्कर, 224 रनों पर रोका