Exit Polls uttarakhand-exit-poll

Exit Poll 2022 : उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर समेत 5 राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के आखिरी दिन का मतदान आज शाम को पूरा हो चुका है। अब 10 मार्च को मतगणना शुरू होने के साथ ही धीरे-धीरे परिणाम निकलने लगेंगे, जबकि दोपहर तक तसवीर साफ हो जाएगी। इसबीच मतगणना से पहले विभिन्न एजेंसियों की तरफ से किए गए वोट सर्वे (एग्जिट पोल) के नतीजों जारी कर दिए हैं। अब तक सबसे सटीक सर्वे करने वाली एजेंसी टुडे चाणक्य  तथा ABPने भी उत्तराखंड के एग्जिट पोल के नतीजे जारी कर दिए हैं। टुडे चाणक्य के अनुसार उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 43 सीटें मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 24 सीटें मिल सकती है। अन्य को 3 सीटों का अनुमान है। वहीँ ABP के सर्वे में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है.ABP के  एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 26-32 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि कांग्रेस को 32-38 सीटें मिल सकती है। अन्य को 3-9 सीटों का अनुमान है। नीचे देखें किस पार्टी को कहाँ मिल रही हैं कितनी सीट।

TODAY CHANKYA Exit Poll Result :

राज्यबीजेपी+कांग्रेस+अन्य
उत्तराखंड43 ± 724 ± 73 ± 3

 

ABP Exit Poll Result

राज्यबीजेपी+कांग्रेस+अन्य
उत्तराखंड26 – 3232-383 -9

 

एजेंसीबीजेपीकांग्रेसआपअन्‍य
न्यूज 24 चाणक्य टुडे43243
टाइम्स नाउ373111
एबीपी-सी वोटर26-3232-38
इंडिया न्यूज- जन की बात34-3824-332-6
न्‍यूज एक्‍स पोलस्‍टार्ट36-4125-302-4

 

यह भी पढ़ें: Haryana Power AE Recruitment: हरियाणा पॉवर ने असिस्टेंट इंजीनियर के 62 पदों पर निकाली भर्ति, ऐसे करें आवेदन