DELHI NCR WEATHER UPDATE: दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। कहीं बारिश, कहीं तूफान तो कहीं भयंकर गर्मी का प्रकोप देखा जा सकता है। इस बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन 23 मई तक देशभर के 29 राज्यों में आंधी-तूफान आने, तेज हवाएं चलने और बादल बरसने का अलर्ट दिया है। वहीं 8 राज्यों में भयंकर हीटवेव और मौसम गर्म रहने का पूर्वानुमान है।
दिल्ली एनसीआर में लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली NCR में अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
राजधानी दिल्ली में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और हल्की वर्षा होने की भी संभावना है। हवा की रफ्तार 50 किमी तक जा सकती है। अधिकतम तापमान 39 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। कमोबेश पूरे सप्ताह दिल्ली में ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय जिलों के अधिकतर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ तेज दौर की बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में इस तरह का बदलाव देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि 19 मई को पर्वतीय जिलाें के अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने के साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात 20 मई को भी प्रदेशभर में मौसम बदला रहेगा। 21 मई को राहत मिलने के आसार हैं। जबकि, 22 मई को भी अधिकतर हिस्सों में तेज हवाएं चलने के आसार हैं।