तीर्थयात्री

देहरादून: अक्षय तृतीया के पावन पर्व आज यानी 7 मई को गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखण्ड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारधामों की यात्रा की शुरू हो गई है। आज अक्षय तृतीया पर सुबह ठीक 11.30 बजे शुभ मुहर्त में उत्तरकाशी जनपद स्थित माँ गंगा के उद्गम स्थल गौमुख से करीब 30 किलोमीटर दूर बने विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री मंदिर के कपाट पर श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही आज से इस वर्ष की चारधाम यात्रा शुरू हो गई है। कपाट खुलने के साथ ही आज हजारों श्रद्धालुओं ने गंगोत्री में माँ के दर्शन कर जयकारे के साथ गंगा स्नान किया। वैसे गंगोत्री को चार धामों में दूसरा धाम माना जाता है, जबकि पहला धाम यमनोत्री को माना गया है।ma-ganga-ki-doli

अब से कुछ ही देर में दोपहर ठीक 1:15 बजे रोहिणी नक्षत्र में उत्तरकाशी जिले की यमुना घाटी पर स्थित यमुनोत्री धाम के कपाट भी श्रधालुओं के लिए खोल दिए जायेंगे। इसके बाद 9 मई को बाबा केदारनाथ धाम तथा अगले दिन 10 मई को बद्रीनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे।करीब छह माह तक चलने वाली विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा हर साल अप्रैल-मई में शुरू होकर अक्टूबर-नवंबर तक चलती रहती है। परन्तु नवम्बर में इस हिमालयी क्षेत्र में भारी हिमपात और कड़ाके की ठण्ड के चलते इस यात्रा को श्रदालुओं के लिए बंद कर दिया जाता है। और अगले वर्ष अप्रैल-मई में फिर से खोल दिया जाता है।

यह भी पढ़ें:

10 मई को इस शुभ मुहूर्त में खुलेंगे भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट