Chief Education Officer Dinesh Chandra Gaur

पौड़ी: जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जनपद पौड़ी की कार्यकारिणी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चन्द्र गौड़ का मुख्यालय पौड़ी में स्वागत किया गया। जिला कार्यकारिणी की मुख्य शिक्षा अधिकारी से प्रथम भेंट वार्ता में जूनियर शिक्षकों की समस्याओं से मुख्य शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया। समग्र शिक्षा के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन के सम्बन्ध में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि आगामी माह से ऐसी समस्या नही होगी।

विद्या समीक्षा केंद्र में शिक्षक उपस्थिति और छात्र उपस्थिति में आ रही समस्या से भी अवगत कराया गया। सीईओ ने कहा कि इसमें आ रही समस्याओं का निराकरण  धीरे धीरे पूर्ण किया जाएगा। संगठन द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित न किए जाने की बात भी रखी गई। मात्र बीरोंखाल ब्लाक द्धारा शिक्षक सम्मान कार्यक्रम किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा संगठन को  आश्वासन दिया गया कि आगामी वर्षों से इस प्रकार के कार्यक्रम सम्मानपूर्वक आयोजित किए जाएंगे।

आज क्रीड़ा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जनपदीय शरदकालीन/ शीतकालीन प्रतियोगिताएं  सम्भावित तिथि 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के मध्य श्रीनगर में आयोजित की जाएगी। सभी समस्याओं पर उनके द्वारा सकारात्मक रुख अपनाया गया तथा शिक्षकों की प्रत्येक समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया गया।

मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी द्वारा संगठन के माध्यम से सभी शिक्षकों को ये संदेश दिया गया कि अपने कर्तव्य के प्रति बच्चों के हित में ईमानदारी पूर्वक अपना कार्य करते रहे। इसी में शिक्षकों का सम्मान है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी डीसी गौड़ के अभिनंदन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भगत सिंह भंडारी, जिला मंत्री मुकेश काला, वरिष्ठ संयुक्त मंत्री विपिन रांगण, ब्लॉक अध्यक्ष कल्जीखाल अनिल भट्ट, ब्लाक खेल समन्वयक खिर्सू नवीन नेगी शामिल हुए।

आज ही जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन जनपद पौड़ी द्वारा जनपद में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में  सावेद आलम का अभिनंदन एवं स्वागत सम्मान किया गया।  जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा. शि.) से संगठन ने शिक्षक समस्याओं के संबंध में पूर्व में दिए गए अपने मांग पत्रों पर चर्चा की गई।  मांग पत्र के अनुसार उन बिंदुओं पर सकारात्मक कार्रवाई करने हेतु पटल सहायकों को निर्देश दिए गए। जिसमें प्रमुख रूप से पदोन्नति प्रत्यावेदनों का  निराकरण किए जाने की मांग की।