Child scientists presented models of science in district level inspire award competition

Inspire Award Competition: राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 का आयोजन रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम के साथ आरम्भ हो गया है. इस मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी व राजकीय इंटर कॉलेज क्यार्क के छात्र छात्राओं द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

आयोजन के मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रभाकर बडोनी, निदेशक एचएनबी कैम्पस पौड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि विज्ञान अभिरुचि पैदा करने के लिए जो पहला शब्द हम बोलते है उसका शाब्दिक अर्थ जब हमें पता हो, वहीं  पहली शुरुआत है। उन्होंने बच्चों के प्रयासों व उनके मार्गदर्शक शिक्षकों की प्रशसा की। उन्होंने बाल  वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं देते हुए अपने संस्थान व अपने व्यक्तिगत प्रयासों से हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।

मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डा० आनन्द भारद्वाज ने प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता सी बी रमन को याद करते हुए प्रत्येक बच्चे को उनसे अभिप्रेरित होने के लिए कहा। उन्होंने अध्यापकों से छात्रों में विज्ञान के प्रति अभिरूचि पैदा करने के लिए और अधिक प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए इंस्पापर अवार्ड सबसे बेहतर प्लेटफार्म है।

कार्यक्रम में जिला जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामेन्द्र कुशवाह, आयोजन में स्थलीय संयोजक विमल चन्द्र बहुगुणा ने सभी अतिथियों  व बाल वैज्ञानिक का स्वागत अभिनन्दन किया।

इस मौके पर समन्वयक इंसपायर देवेंद्र सिंह रावत, महेंद्र रौथाण, रीना रावत, भारत भूषण परमार, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बलराज गुसाईं, जिला उपाध्यक्ष मनोज काला, जयदीप रावत, मनमोहन चौहान, सग्राम सिंह,लक्ष्मण सिंह रावत, केशर सिंह असवाल, योगम्बर सिंह नेगी, जगमोहन कठैत, दौलत सिंह गुसाई, अजय बिष्ट, अनुप रावत, हरदीप रावत,  सन्तोष पोखरियाल महेश गिरि आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन भवान सिंह नेगी व जयदीप रावत द्वारा सयुंक्त रुप से किया गया।

आज पहले दिन पौड़ी, कोट, खिर्सू, पावौ, कल्जीखाल, जयहरीखाल, एकेश्वर व पोखडा के बाल वैज्ञानिको ने अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल  में नवेन्द्र सिंह नेगी, मुकेश रावत, गरिमा रहे।

क्या है इंस्पायर अवार्ड?

इंस्पायर अवार्ड बाल वैज्ञानिकों को दिया जाने वाला एक पुरस्कार होता है। इसके तहत कक्षा 6 से 10 के बीच पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को उनकी गहरी सोच और आविष्कारों के लिए उन्हें इंस्पायर अवार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया जाता है। इंस्पायर अवार्ड का मुख्य उद्देश्य बच्चों के गहरी सोच को बढ़ावा देना है और उनके द्वारा किए गए आविष्कारों को सम्मानित करना है।इसके लिए उन्हें 10000 रूपये प्रदान किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि इंस्पायर (Innovation in Science Pursuit for Inspired Research (INSPIRE)) भारत के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय एवं नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (NIF) द्वारा संचालित कार्यक्रम है। जिसके तहत विज्ञान में बेहतरीन प्रतिभावान छात्रों को आकर्षित करने का प्रयास किया जाता है। इसके साथ ही विज्ञान संबंधी रोजगार चुनने के लिए आवश्‍यक अवसरों के साथ उन्‍हें विज्ञान संबंधी रोजगारपरक शोध कार्यों के लिए वित्‍तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।

इस कार्यक्रम के तहत लगभग 30 लाख युवाओं में विज्ञान के प्रति कार्य, वैज्ञानिक शोध और विज्ञान सीखने में मनोरंजन जैसी विधाओं का विकास कराया जायेगा। भारत सरकार ने 11वीं पंचवर्षीय योजना के तहत 2 हजार करोड़ की लागत से नवम्‍बर 2008 में इंस्‍पायर योजना को अनुमति प्रदान की और प्रधानमंत्री ने 13 दिसम्‍बर, 2008 को इस योजना की शुरूआत की। जबकि पहली बार इसे 2009-10 में प्रदान किया गया।