सबके दिलों में राज करने वाले उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध सुर सम्राट नरेन्द्र सिंह नेगी जी का जन्मदिन आज हर जगह प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर उनके चाहने वाले वृक्ष रोपण कर उनका जन्म दिवस मनाते है। इसी कड़ी में आज 12 अगस्त को जनपद पौडी गढ़वाल के विकास खण्ड कल्जीखाल के अंतर्गत ग्राम डांगी में निर्धारित कार्याक्रम के अनुसार सायं 5 बजे भारी बारिश के बाद समाजिक कार्यकर्ता एवं पीएलवी जगमोहन डांगी की अगुवाई में युवाओ ने पर्यावरण एवं प्राकृतिक जल स्रोतों को बचाने के लिए 25 बांज एवं पांखर के पेड़ लगाए|
साथ इन दिनों जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशों के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा के अंतर्गत प्राकृतिक जल स्रोतों के सरक्षंण एवं सवंर्धन के लिए प्राकृतिक जल स्रोत के ऊपर खंती निर्माण कार्य भी चल रहा है। जो वर्षा के जल को संरक्षित करने का काम करता है। युवा मंगल दल डांगी के अध्यक्ष अंकित नेगी बताया हर साल बरसात में वन विभाग की ओर से जितने भी पेड़ उपलन्ध होते उन्हें प्राकृतिक जल स्रोत के ऊपर किसी विशेष महापुरुष के जन्म दिवस पर प्रेरणा स्रोत के रूप में लगाया जाता है।
इसी कड़ी में आज समाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी द्वारा हमे पेड़ उपलब्ध करवाए गए जो हमने आज लोक गायक नरेन्द्र सिंह नेगी जी के जन्म दिवस पर प्रेरणा दिवस के रूप में लगाएं। इस अवसर ग्राम प्रधान भगवान सिंह, वन पंचायत सरपंच अर्जुन सिंह,आशीष चौहान, योगेश बिष्ट, सौरभ लिंगवाल,अंजली नेगी,बृन्दा रावत,आदि मौजूद रहे।