thana paithani-police

पौड़ी गढ़वाल : जनपद के थाना क्षेत्र पैठाणी में नाबालिग किशोरी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने 12 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। तथा गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करने पर कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र पैठाणी के एक गांव में बीते 10 अगस्त को  देर शाम करीब 7 बजे आरोपी युवक एक नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों ने नाबालिग किशोरी की जगह-जगह तलाश की। लेकिन नाबालिग पता नहीं चल पाया। जिसके बाद नाबालिग के पिता (ग्राम किमोली निवासी) ने अगले दिन यानी 11 अगस्त को पैठाणी थाने में आरोपी के खिलाफ नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज करते हुए थानाध्यक्ष प्रताप सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय पुलिस टीम गठित कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। गठित पुलिस टीम ने मात्र 12 घण्टे के अंदर आरोपी युवक को टेक्सी यूनियन कार्यालय सिरोली पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर आरोपी को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार खांड्यूसैण भेज दिया गया है। बताया कि आरोपी की आपराधिक पृ‌ष्टभूमि की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

पुलिस टीमः-

  • महिला उ.नि. ममता मखलोगा
  • कांस्टेबल कल्लू राम
  • कांस्टेबल किरन शर्मा

जगमोहन डांगी