Cloudburst in devprayag: उत्तराखंड के टिहरी जिले के अंतर्गत देवप्रयाग में मूसलाधार बारिश के बाद बादल फट गया। मिली सूचना के मुताबिक आज शाम करीब 5 बजे देवप्रयाग में नदी के उपरी छोर पर बादल फटने से शांता नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया। नदी में आए मलबे ने बाजार में भारी तबाही मचाई है।
बादल फटने से आये मलबे से आईटीआई भवन सहित बाजार में करीब दस दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कोविड कर्फ्यू के चलते दुकानें बंद थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक बादल फटने से शहर में भारी नुकसान हुआ है। पालिका के दो भवन पूरी तरह से जमींदोज हो गए हैं।
बता दें कि प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। एक ओर जहां ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का क्रम बना हुआ है तो वहीं पहाड़ों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है। इससे पहले बीते तीन मई को चमोली जिले के घाट ब्लाक में बिनसर पहाड़ी की तलहटी में तीन अलग-अलग जगहों पर बादल फटने की घटना से घाट बाजार में तबाही मच गई थी। इसके बाद 7 मई को नई टिहरी में जाखणीधार ब्लॉक के पिपोला (ढुंगमंदार) में भी बादल फटने के कारण भारी नुकसान हुआ था। कई घरों में मलबा घुस गया जबकि गांव के करीब 16 लोगों के मकान खतरे की जद में आ गए हैं।
बादल फटने का लाइव वीडियो : क्लिक करें