Cloud burst in Khankara-Kotli of Rudraprayag

रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है। रुद्रप्रयाग जिले में दो जगहों पर बादल फटने की घटना घटी है। जिले के नरकोटा और खांकरा गाँव में बादल फटा है। हालाँकि अभी तक इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग जिले के खांकरा-कोटली में बादल फटने से लोगों में घरों में मलबा घुस गया हैं। बादल फटने से खांकरा, फतेपुर, गैरसारी, कोटली सहित विभिन्न हिस्सों में भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने से जहाँ खेत-खलिहान तबाह हो गए हैं, वहीँ पेयजल योजना, पैदल रास्ते, सड़कें तथा बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हुई है।

खांकरा-कांडई मोटरमार्ग बाधित हो गया है। साथ ही नरकोटा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग भी इस तबाही से बंद हो गया है। जानकारी के मुताबिक भरदार क्षेत्र के कोटली गांव में बादल फटने से कई घरों में मलबा घुस गया है। गांव के खेत-खलिहान और पैदल रास्ते तबाह हो गए हैं। स्थानीय ग्रामीण राहत-बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।Cloud-burst-in-rudraprayag

बच्छणस्यूं पट्टी के खांकरा-फतेहपुर में भी बादल फटने से तबाही की खबर आ रही है। इस बारे में हमने उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी से बात की तो उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। खांकरा- कांडई मोटरमार्ग बाधित हो गया है। नरकोटा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है। वहीं एक ढाबा के मलबे में दबने की सूचना है। बच्छणस्यूं पट्टी के गैरसारी में भी भारी बारिश से ग्रामीणों के घरों में मलबा घुस गया है। यहां सड़क की ढलान से पानी गांव में घुस रहा है। लोगों के खेत-खलिहान को भारी नुकसान हुआ है।Cloud-burst-in-rudraprayag

उत्तराखंड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बादल फटने से खांकरा, फतेहपुत, गैरसारी और कोटली गांव में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि उन्होंने घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी है। उन्होंने प्रशासन से राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बादल फटने से कई घरों में मलबा घुसा हुआ है। उन्होंने प्रशासन से नुकसान का आकलन करते हुए जल्द प्रभावितों को मदद पहुंचाने की मांग की है।